19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन के पहले दिन काशी विश्वनाथ के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़, शिव मंदिरों में लगा बम-बम भोले का जयकारा

Sawan 2023: सावन के पहले दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की सुबह से ही भीड़ रही. भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किए. हर साल सावन के पूरे महीने बाबा विश्वनाथ का भक्त ऐसे ही सुबह से लेकर रात तक जलाभिषेक कर बाबा को प्रसन्न करते हैं.

लखनऊ. सावन मास की शुरूआत हो चुकी है. सावन के पहले दिन देवाधिदेव महादेव की नगरी मानी जाने वाली काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शनों के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ लग गयी. मंदिर का चप्पा चप्पा बोल बम की जय-जयकार से गूंज रहा था. सावन के पहले दिन काशी बाबा विश्वनाथ के रंग में रंगी नजर आ रही है. मंदिर प्रशासन ने भी पूरी व्यवस्था की हुई है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. मंगलवार को सावन के पहले दिन मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए बाबा के मंदिर के कपाट खोल दिए गए.

भक्तों की रही भीड़

काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की सुबह से ही भीड़ रही. भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किए. हर साल सावन के पूरे महीने बाबा विश्वनाथ का भक्त ऐसे ही सुबह से लेकर रात तक जलाभिषेक कर बाबा को प्रसन्न करते हैं. अनुमान है कि सावन के पहले दिन करीब दो लाख लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए होंगे. मंदिर प्रशासन का ये भी मानना है कि सावन के पहले सोमवार और बाकी के हर सोमवार को भक्तों की भीड़ 5 लाख से ऊपर हो सकती है.

सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को पीएम मोदी के आगम को लेकर तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर पहुंचकर भी पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. हर श्रद्धालु की सुविधाओं का ख्याल रखा जाए. सीएम योगी ने कहा कि इंतजाम ऐसा होना चाहिए कि श्रद्धालु सुगमता से दर्शन पूजन कर सकें.

Also Read: सात जुलाई को गोरखपुरवासियों को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, PM मोदी के दौरे से पहले सीएम ने लिया जायजा
शिव भक्तों में खास उत्साह

सावन के पहले दिन शिव भक्तों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. इसके अलावा राजधानी लखनऊ के चौक स्थित श्री कोनेस्वर महादेव मंदिर में शिव भक्तों ने बाबा भोलानाथ पर जल अर्पण कर देश दुनिया के अमन चैन के लिए कामना की. बाबा शिव की भक्ति में डूबे भक्त बम बम भोले का जयकारा लगाते हुए बाबा की पूजा के लिए लाइन में दिखाई दिए.

सावन में 8 नहीं 4 सोमवारी व्रत होंगे मान्य

अधिकमास लगने के कारण इस साल सावन दो महीने का होगा और सावन के सोमवारी व्रत भी दो चरणों में संपन्न होंगे. इसमें पहला चरण 04 जुलाई से 17 जुलाई तक होगा. इन 15 दिनों की अवधि में पंचांग के अनुसार, सावन माह की कृष्ण पक्ष रहेगी. इसके बाद अगले 15 दिन यानी सावन माह का शुक्ल पक्ष 17 अगस्त से 31 अगस्त तक होगा. इन्हीं दोनों चरणों की तिथियों में पड़ने वाले सोमवार के दिन सावन सोमवारी का व्रत रखना मान्य होगा.

ये हैं तिथियां

  • सावन का पहला सोमवार व्रत- 10 जुलाई 2023

  • सावन का दूसरा सोमवार व्रत- 17 जुलाई 2023

  • सावन का तीसरा सोमवार व्रत- 21 अगस्त 2023

  • सावन का चौथा सोमवार व्रत- 28 अगस्त 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें