27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से दिल्ली जा रहे विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, जानें क्यों किया गया डायवर्ट

इंडिगाे की फ्लाइट 6 ई 2303 से पटना से दिल्ली जा रहे एक यात्री की विमान में अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद विमान के पायलट ने एटीसी की अनुमति के बाद लखनऊ एयरपाेर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई.

पटना से दिल्ली जा रही इंडिगाे की फ्लाइट 6 ई 2303 की मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. दरअसल एक यात्री की विमान में अचानक तबीयत बिगड़ गई. उस वक्त फ्लाइट लखनऊ के आसपास थी. जिसके बाद विमान के पायलट ने फौरान लखनऊ एयरपाेर्ट के एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से संपर्क किया और विमान के लैंडिंग की अनुमति मांगी. एटीसी ने विमान काे लैंड करने के लिए अनुमति दे दी. उसके बाद विमान दिल्ली जाने की जगह लखनऊ डायवर्ट हो गई और पायलट ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपाेर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई.

मरीज को अस्पताल में कराया गया भर्ती 

विमान के उतरने से पहले ही वहां एयरपोर्ट पर एंबुलेंस और डाॅक्टराें की टीम माैजूद थी. बीमार यात्री काे विमान से उतारा गया और वहीं उसका प्राथमिक उपचार किया गया. फिर एंबुलेंस से लखनऊ के अपाेला अस्पताल ले जाया गया. जहां मरीज का इलाज चल रहा है. मरीज के परिजनों को इस बात की सूचना दे दी गई है. वहीं विमान में मौजूद अन्य यात्रियों ने अभी अपने परिजनों को विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना दी. जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने परिजनों के इंतजार में खड़े लोग बार – बार अधिकारियों से फ्लाइट को लेकर सवाल करते देखे गए.

विमान में 160 यात्री थे सवार 

इस फ्लाइट ने पटना एयरपोर्ट से करीब 160 यात्रियाें काे लेकर पटना से दिल्ली के लिए करीब 2 बजे टेकऑफ किया था. इसके बाद 2.45 बजे विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग हुई. फिर यह विमान 4.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें