22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में दोस्तों के साथ नहाने गये छात्र की गंगा में डूबने से मौत, दो घंटे की मशक्कत के बाद SDRF ने निकाला शव

अपने चार दोस्तों के साथ दीघा के पाटीपुल के पास स्नान करने के लिए चला गया. इस दौरान वह नदी में कुछ आगे बढ़ गया और गहरे पानी में डूबने लगा. दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की पर वो सफल नहीं हो पाये. इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने करीब दो-तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.

पटना के दीघा के पाटीपुल घाट पर चार दाेस्ताें के साथ स्नान करने पहुंचे 20 वर्षीय बीसीए के छात्र अश्विनी सिंह गंगा नदी में डूब गये और उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने करीब दो-तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाल लिया और परिजनों के हवाले कर दिया.

वैशाली का रहने वाला था अश्विनी

मृतक अश्विनी वैशाली जिले के विदुपुर के चकसी गांव का रहने वाला था. इनके पिता का नाम रत्नेश सिंह है जो कि एक एलआइसी एजेंट का काम करते हैं. अश्विनी हाजीपुर में ही आरएन काॅलेज में बीसीए की पढ़ाई कर रहा था. रत्नेश सिंह को एक बेटा और बेटी है.

दोस्तों ने की बचाने की असफल कोशिश

बताया जाता है कि अश्विनी सिंह दो दिन पहले अपने दोस्तों के साथ पटना आया था. मंगलवार को उसे वापस लौटना था, इसलिए वह अपने चार दोस्तों के साथ दीघा के पाटीपुल के पास स्नान करने के लिए चला गया. इस दौरान वह नदी में कुछ आगे बढ़ गया और गहरे पानी में डूबने लगा. गंगा नदी की तेज धारा होने के कारण दोस्तों के बचाने की काेशिश असफल रही और वह डूब गया.

Also Read: पटना में नर्सिंग की छात्रा के फोटो को एडिट कर बनाया अश्लील, पैसा नहीं देने पर कर दिया वायरल

घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया शव

अश्विनी के डूबने के बाद स्थानीय लोगों ने भी उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक कोई कुछ कर पाता वह डूब चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने पर दीघा थाने की पुलिस पहुंची और फिर एसडीआरएफ को बुलाया गया. इसके बाद शव को दो-तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गंगा नदी से निकाल लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें