12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमस भरी गर्मी में बिजली-पानी को तरस रहा धनबाद, सड़क जामकर ग्रामीणों ने की जलापूर्ति की मांग

33 दिनों से जलसंकट का सामना कर रहे झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर 2, 3, 4, 7 व 10 नंबर के लोगों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. जलापूर्ति की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने शाम चार बजे झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

उमस भरी गर्मी में बिजली और पानी संकट धनबाद की जनता को खूब सता रहा है. डीवीसी के पुटकी यार्ड में सोमवार की रात आयी खराबी के चलते आधे शहर में 22 घंटे तक ब्लैकआउट रहा. मंगलवार रात 10 बजे खराबी दुरुस्त कर बिजली सप्लाई शुरू की गयी. वहीं झरिया के बनियाहीर में 33 दिनों से जलसंकट का सामना कर रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को बनियाहीर-हनुमानगढ़ी दो नंबर के समीप जाम कर दिया. लोदना क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में पिट वाटर व सड़क पर जल छिड़काव की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दी.

जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र में पांच घंटे बिजली गुल रहने से जलापूर्ति बाधित रही. पानी के लिए घनुडीह स्थित दुर्गापुर कुम्हार बस्ती लाल मैदान के पास देर शाम डायवर्सन मार्ग को लगभग दो घंटे तक लोगों ने जाम रखा. उधर, बीसीसीएल के विभिन्न कोलियरी क्षेत्रों में पेयजल संकट को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने धनसार कोलियरी के समीप बैठक कर अभियान चलाने का निर्णय लिया. कतरास के धर्माबांध में 24 घंटे में ही मोटर पंप खराब हो गया. इससे बुधवार से पानी आपूर्ति बंद हो जायेगी. चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का पाइप फटने से नगर क्षेत्र में सप्लाई ठप हो गयी है.

डीवीसी के पुटकी यार्ड में खराबी से आधे शहर में 22 घंटे रहा ब्लैकआउट

डीवीसी के पुटकी यार्ड में सोमवार की रात आयी खराबी के चलते शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. पुराना बाजार, गांधी रोड, गांधी नगर, मनईटांड़, कुम्हारपट्टी, दहुआटांड़, माड़ी गोदाम, जोड़ाफाटक रोड समेत अन्य इलाकों में 22 घंटे ब्लैकआउट रहा. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार की रात पुटकी यार्ड में लगे इंजेक्टर में खराबी आ गयी. इससे यार्ड से निकलने वाले गणेशपुर फीडर से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गयी. देर रात होने के कारण मरम्मत नहीं हो सकी. मंगलवार की सुबह डीवीसी ने मरम्मत कार्य शुरू किया. रात 10 बजे खराबी दुरुस्त कर बिजली सप्लाई शुरू की गयी. हालांकि दूसरी सर्किट से प्रभावित इलाकों में रोटेशन पर बिजली सप्लाई की गयी.

कई इलाकों में आधे-आधे और कुछ इलाकों में 45 मिनट से लेकर एक-एक घंटे तक के रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की गई. बताया जाता है कि पुटकी यार्ड में खराबी आने के बाद से गणेशपुर के दोनों सर्किट से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इधर, सरायढेला, हीरापुर, धैया, पाॅलिटेक्निक आदि सबस्टेशन पर लोड बढ़ने के कारण इन क्षेत्रों में िबजली कटौती करनी पड़ी. सुबह से लेकर रात तक इन सबस्टेशनों के संबंधित इलाकों में चार से पांच घंटे की कटौती हुई.

Also Read: उत्कृष्ट कार्य के लिए धनबाद के दो चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी को आज रांची में सीएम हेमंत सोरेन करेंगे सम्मानित
बनियाहीर को 33 दिनों से नहीं मिल रहा पानी

33 दिनों से जलसंकट का सामना कर रहे झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर 2, 3, 4, 7 व 10 नंबर के लोगों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. जलापूर्ति की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने शाम चार बजे झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को बनियाहीर-हनुमानगढ़ी दो नंबर के समीप जाम कर दिया. लोगों ने मुख्यमंत्री, झरिया विधायक, सीओ व जमाडा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बस्ताकोला व लोदना क्षेत्र से रघुनाथपुर पावर प्लांट व सिंदरी रेलवे मार्शलिंग यार्ड जाने वाला कोयला का डिस्पैच बाधित हो गया. साढ़े चार घंटे बाद जमाडा के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार झा के आश्वासन पर जाम हटा.

वहीं लोदना क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में पिट वाटर सप्लाई व सड़क पर जल छिड़काव की मांग को लेकर जमसं बच्चा गुट के बैनर तले जीनागोड़ा लोदना चेकपोस्ट मुख्य मार्ग के साउथ तिसरा खटाल के समीप लोगों ने मंगलवार की सुबह सड़क जाम कर दी. उधर, पुटकी डीवीसी में तकनीकी खराबी आने के कारण जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र में मंगलवार को साढ़े पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. इससे 12 एमजीडी एवं नौ एमजीडी जल भंडारण गृह में जल भंडारण नहीं हुआ. घनुडीह स्थित दुर्गापुर कुम्हार बस्ती लाल मैदान के पास देर शाम डायवर्सन मार्ग को लगभग दो घंटे तक जाम रखा. वहीं बीसीसीएल के विभिन्न कोलियरी क्षेत्रों में पेयजल संकट को लेकर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने धनसार कोलियरी के समीप बैठक की.

धर्माबांध एक नंबर चानक का पंप 24 घंटे में दोबारा खराब

कतरास. बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के धर्माबांध एक नंबर चानक का मोटर पंप महज 24 घंटे में फिर से खराब हो गया. हालांकि स्टॉक किया गया पानी मंगलवार तक चला. मोटर पंप डेढ़ माह में पांचवीं बार 23 जून को खराब हुआ था.

पाइप फटने से चिरकुंडा नगर में पानी की सप्लाई ठप

चिरकुंडा. शहरी जलापूर्ति योजना का राइजिंग पाइप फटने से चिरकुंडा नगर में मंगलवार से जलापूर्ति ठप हो गयी. नप क्षेत्र की करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित है. नगर परिषद ने पाइप की मरम्मत शुरू कर दी है. बुधवार की शाम या गुरुवार सुबह तक मरम्मत कार्य पूरा होने की संभावना है. इसके बाद जलापूर्ति बहाल होगी. बताया जाता है कि मंगलवार को नप क्षेत्र की तीनों जलमीनार में पानी नहीं पहुंचने पर नगर परिषद ने पाइपलाइन की छानबीन शुरू की तो पता चला कि मैथन बाइपास में टॉल प्लाजा के समीप राइजिंग पाइप फट गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें