13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में हवाई अड्डे का काम जल्द होगा पूरा, साल के अंत तक उड़ेगी पहली फ्लाइट

बोकारो में हवाई अड्डे का काम जल्द पूरा होगा. मैप व ड्राइंग संबंधित काम अब अंतिम चरण में है. संभावना जताई जा रही है कि साल के अंत तक उड़ान शुरू हो जायेगी.

Bokaro Airport: बोकारो एयरपोर्ट को लेकर जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है. पिछले माह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड कोलकाता व रांची की टीम ने बोकारो का दौरा कर कुछ काम की सूची दी थी. इसमें मैप व ड्राइंग संबंधित काम करना व काम को अपडेट करना था. यह काम अब अंतिम चरण में है. इसके अलावा लाइसेंस का काम भी साथ-साथ चल रहा है. इससे उम्मीद की जा सकती है कि साल के अंत तक उड़ान शुरू हो जायेगी.

एएआइ की अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट निर्माण संबंधित काम लगभग पूरा हो चुका है. कुछ काम शेष हैं, उसे तेजी से किया जा रहा है. साथ ही लाइसेंस की प्रक्रिया भी साथ-साथ चल रही है. उड़ान के लिए दो कंपनी एलाइंस एयर व फ्लाइ वीक को अनुमति दी गयी है. बीएसएल को डीजीसीए के लाइसेंस के लिए आवेदन आदि की प्रक्रिया पूरी करनी है. वहीं राज्य सरकार को एंबुलेंस सुरक्षा सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करानी है. उड़ान भरने के लिए डीजीसीए से लाइसेंस लेना आवश्यक है.

हर माह बैठक होगी

उड़ान में आनेवाली अड़चन को दूर करने के लिए व चल रहे काम की निगरानी के लिए हर माह बैठक होगी. बैठक डीसी की अगुवाई में होगी. इस संबंध में जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि विमान सेवा शुरू करने को लेकर बीएसएल के साथ एएआइ का एमओयू जनवरी में दोबारा हुआ था. इसके बाद से ही लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी, लेकिन पेड़ों की कटाई का काम पूरा नहीं होने के कारण प्रक्रिया धीमी हो गयी थी. हालांकि, बूचड़खाना काे लेकर सवाल अभी भी बना हुआ है.

हाल के दिनों में बढ़ी हैं गतिविधियां

मालूम हो कि पिछले दिनों एएआइ रांची के निदेशक केएल अग्रवाल ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था. कहा था कि बोकारो से उड़ान के लिए एएआइ प्रयासरत है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से भी इस संबंध में निर्देश मिला है. बताते चलें कि जून माह में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर चहलकदमी देखी गयी थी. 12 जून को मंत्री आलमगीर आलम ने उड़ान के संबंध में बैठक की थी. कहा था कि उड़ान जल्द से जल्द शुरू हो, इस दिशा में पहल की जायेगी. लाइसेंस प्रक्रिया के तहत 22 जानकारी मांगी गयी थी. इनमें से 19 पूरी कर ली गयी है. शेष तीन को पूरा करने का निर्देश डीजीसीए की ओर से दी गयी है. इनमें सुरक्षा दृष्टिकोण से ट्रेंड मैन पावर, दो एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की बात कही गयी है.

Also Read: झारखंड के दो और शहरों से हवाई सेवा जल्द होगी शुरू, एयरपोर्ट बनकर तैयार, लाइसेंस का हो रहा इंतजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें