21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में सड़क हादसा, बाबाधाम जा रहे छह कांवरिये चलती पिकअप वैन से गिरकर हुए घायल, एक की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के कांवरियों का एक दल सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पिकअप वैन द्वारा पूजा-अर्चना करने बाबाधाम जा रहा था. इसी दौरान कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य सड़क मार्ग पर गड़ुआ पुल के समीप स्पीड ब्रेकर पर दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के छह कांवरिये बुरी तरह से जख्मी हो गये

बांका के सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य सड़क मार्ग पर गड़ुआ पुल के समीप स्पीड ब्रेकर पर बुधवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के छह कांवरिये बुरी तरह से जख्मी हो गये. जिसमें एक महिला कांवरिया की स्थिति गंभीर है. जिसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है. सभी जख्मी कांवरिये छत्तीसगढ़ के रायपुर व बेमेतरा जिला के रहने वाले हैं. घटनास्थल से घायल कांवरियों को एंबुलैंस द्वारा कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डा मनन प्रसाद ने उनका प्राथमिक उपचार किया.

डाला का रस्सी टूटने के कारण हुआ हादसा 

प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कांवरियों का एक दल सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पिकअप वैन द्वारा पूजा-अर्चना करने बाबाधाम जा रहे थे. कई कांवरिये पिकअप वैन के पीछे रस्सी के सहारे बंधे डाला पर भी बैठे थे. सुईया के गड़ुआ पुल के समीप स्पीड ब्रेकर पर तेज रफ्तार के कारण डाला का रस्सी टूट गया. जिससे डाला पर बैठे कांवरियों के अलावा पीछे बैठे अन्य कांवरिये भी चलती पिकअप वैन से पक्की सड़क पर गिर गये. आगे गाड़ी रूकने के बाद साथी कांवरियों व सुईया पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया.

छत्तीसगढ़ के छह कांवरिये हुए घायल

घायल कांवरियों में रायपुर जिला के तिलदा थाना क्षेत्र के नेउरा गांव निवासी मुंशी निषाद की पत्नी कमला निषाद (40वर्ष), आराउ थाना क्षेत्र के अपोली- कला गांव निवासी मानिक राम साहू की पत्नी शांति साहू (40वर्ष), खरोड़ा निवासी मालिक राम पाठकर का पुत्र खोरबहरा पाठकर (56वर्ष), उनकी पत्नी अनिता पाठकर (52वर्ष), नेउरा निवासी स्व धनराम वर्मा का पुत्र हरिराम वर्मा (61वर्ष) व बेमेतरा जिला के बेरला थाना अंतर्गत खुड़पुरा निवासी स्व भरतलाल शुक्ला का पुत्र विवेकानंद शुक्ला (54वर्ष) शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी महिला कांवरिया कमला निषाद को बेहतर इलाज के लिए देवघर भेजा गया है.

Also Read: Sawan 2023: कलयुग में पुत्र बना श्रवण कुमार, मां को बहंगी में बैठाकर ले जा रहा बाबाधाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें