17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue and Malaria: बरसात में तेजी से फैलता है डेंगू और मलेरिया, ऐसे करें बचाव

Dengue and Malaria: आपको बता दें कि बारिश के मौसम के साथ ही डेंगू और मलेरिया से पीड़ित लोगों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है, इन बीमारियों से पीड़ित लोग अपना इलाज कराने के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

Dengue and Malaria: आपको बता दें कि बारिश के मौसम के साथ ही डेंगू और मलेरिया से पीड़ित लोगों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है, इन बीमारियों से पीड़ित लोग अपना इलाज कराने के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में इन बीमारियों के मामले और भी तेजी से बढ़ सकते हैं, इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अभी से इनसे बचाव की तैयारी शुरू कर दें, इस मामले में बिल्कुल भी लापरवाही न करें. क्योंकि ये बीमारियां आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती हैं.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के कारण ज्यादातर जगहों पर पानी जमा हो जाता है. इस जमा हुए बारिश के पानी में डेंगू और मलेरिया के मच्छर बहुत तेजी से पनपने लगते हैं, जो लोगों को संक्रमित कर देते हैं. अगले कुछ महीनों तक बारिश का मौसम जारी रहने वाला है और इसके कारण मच्छर जनित बीमारियों के मामले बढ़ने लगेंगे. अगर आप अभी से बचाव शुरू कर दें तो आने वाले दिनों में डेंगू और मलेरिया का खतरा काफी कम हो सकता है.

जानलेवा हो सकती हैं ये बीमारियां

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मच्छरों के प्रजनन का समय आ गया है. वहीं डेंगू और मलेरिया के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. डेंगू का स्ट्रेन हमेशा बदलता रहता है, इसलिए यह खतरनाक साबित हो सकता है. इस बीमारी के कारण शरीर में प्लेटलेट्स का स्तर तेजी से गिरने लगता है. अगर इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति का समय पर इलाज न किया जाए तो पीड़ित की मौत भी हो सकती है. आपको बता दें कि डेंगू के कारण शॉक सिंड्रोम भी होता है. यह समस्या जानलेवा भी है.

ऐसे में लोगों को अभी से ही बचाव की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने घर के आसपास बारिश का पानी जमा न होने दें और अपने कूलर, गमले की ट्रे या किसी अन्य चीज में भी पानी जमा न होने दें. इस मौसम में हमेशा अपने शरीर को पूरी तरह से ढककर रखें, इस मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

बुखार होने पर तुरंत जांच कराएं

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आपको इस समय किसी भी तरह का बुखार है तो आपको तुरंत डेंगू और मलेरिया की जांच करानी चाहिए क्योंकि इस समय होने वाला बुखार डेंगू और मलेरिया भी हो सकता है. अगर आपको 2 दिन से ज्यादा बुखार है तो आपको टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। बच्चों और बुजुर्गों को भी इसका खास ख्याल रखना चाहिए.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें