Indian Railways: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) की ओर से 22 जुलाई से दक्षिण भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रामेश्वरम, तिरुपति बालाजी समेत अन्य मंदिरों के दर्शन करायी जाएगी. इसे लेकर देखो अपना देश के तहर भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा आइआरसीटीसी ने की है. त्रेता में श्रीराम की श्रीलंका यात्री का दिव्य दर्शन करायेगी. आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यायल पटना के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि इस भारत गौरव पर्यटन स्पेशल ट्रेन की एक बार फिर से शुरूआत की जा रही है. 22 जुलाई से यात्रा बेतिया जंक्शन से शुरू होगी. जो 10 रात और 11 दिन की होगी. इस ट्रेन का दो पैकेज है. पहला इकॉनॉमी क्लास (शयनयान श्रेणी), दूसरा स्टैंडर्ड (तृतीय वातानुकूलित श्रेणी) है.
बताया कि भारत गौरव ट्रेन का रैक एलएचबी है. इसका किचेन इलेक्ट्रीफाइड है. साथ ही हर बोगी में गार्ड और गाइड के साथ हाउसकिपिंग की भी व्यवस्था है. एक रैक में एक डॉक्टर की टीम भी सवार होगें. जो पूरे यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ रहेंगे. भारतीय रेल ‘भारत गौरव ट्रेन स्कीम‘ के तहत रेल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने हेतु किराये में लगभग 33 प्रतिशत का रियायत दे रही है. तथा उपरोक्त स्पेशल ट्रेन हेतु निर्धारित किराये में यह रियायत शामिल है. मुजफ्फरपुर के यात्रियों को एक साथ 10 से अधिक टिकट बुक कराने पर प्रति व्यक्ति 750 रुपये की छुट मिलेगी.
Also Read: बिहार: चाचा भतीजा आमने-सामने, पारस व चिराग दोनों का दावा, मैं ही हाजीपुर से लड़ूंगा लोस चुनाव
जो भी यात्री रेलवे के इस टूर में शामिल होने चाहते हैं, वो बेतिया, सुगौली, रामगढ़वा, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, क्विल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चितरंजन, आसनसोल, आद्रा और हिजली स्टेशन पर इस ट्रेन में चढ़ सकेंगे. रेलवे यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखेगा.