21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका: जहरीली गैस के रिसाव से बड़ा हादसा, तीन बच्चों समेत 16 लोगों की मौत

दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग के पास बोक्सबर्ग शहर में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां जहरीली गैस के रिसाव से अबतक 16 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, कम से कम 24 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग के पास बोक्सबर्ग शहर में एक सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव होने से तीन बच्चों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. दक्षिण अफ्रीका की पुलिस ने यह जानकारी दी. वहीं आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, कम से कम 24 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

इमर्जेंसी सेवा और पुलिस के आंकड़े अलग-अलग 

पुलिस और आपातकालीन सेवाओं द्वारा बताई गई मृतक संख्या में विसंगति क्यों है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. दक्षिण अफ्रीका की पुलिस ने बुधवार को बताया कि हादसा जोहानिसबर्ग के पूर्वी इलाके में बोक्सबर्ग शहर में एक बस्ती में हुआ.

झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर में हुआ रिसाव 

आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता विलियम नतलाडी ने बताया कि एंजेलो बस्ती में एक झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण यह हादसा हुआ. रिसाव अब बंद हो गया है और बचाव कर्मी घटनास्थल पर हताहतों की तलाश कर रहे हैं.

घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी 

नतलाडी ने कहा, ‘‘ शव घटनास्थल और उसके आसपास पड़े हैं.’’ उन्होंने बताया कि जांचकर्ता और विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. बोक्सबर्ग में पिछले वर्ष क्रिसमस की पूर्व संध्या पर तरलीकृत पेट्रोलियम गैस ले जा रहे एक ट्रक के पुल के नीचे फंस जाने और विस्फोट होने से 41 लोगों की मौत हो गई थी.

Also Read: Explainer: क्या है धारा-370 का इतिहास, जिसे निरस्त करने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर SC करेगा सुनवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें