नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने गुरुवार तड़के जामा मस्जिद गोलीकांड मामले के आरोपी और कॉन्ट्रैक्ट किलर कामिल उर्फ नाहिद को रोहिणी से गिरफ्तार किया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कामिल मेरठ के गैंगस्टर आरिफ के गिरोह का गुर्गा है. गुरुवार तड़के दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान कामिल के पैर में गोली लगी है.
कामिल के पैर में लगी गोली
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की ओर से कॉन्ट्रैक्ट किलर और जामा मस्जिद गोलीकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया गया. पुलिस के इस अभियान में शामिल एक अधिकारी के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों में कहा गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने गुरुवार तड़के जब रोहिणी सेक्टर-34 के पास दबिश दी, तो आरोपी कामिल ने गोली चलाना शुरू कर दिया. रिपोर्ट में बताया गया है कि इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व वाली स्पेशल सेल टीम के बीच कम से कम पांच गोलियां चलीं.
ऑटोमेटिक तुर्की जिगाना पिस्तौल बरामद
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सुपारी लेकर लोगों की हत्या करने वाला कॉन्ट्रैक्ट किलर कामिल ने पुलिस टीम पर तीन राउंड फायरिंग की, जबकि स्पेशल सेल के अधिकारियों ने जवाब में दो राउंड फायरिंग की. इसमें से एक गोली उसके पैर में लगी. अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी में इस्तेमाल की गई एक ऑटोमेटिक तुर्की जिगाना पिस्तौल उसके कब्जे से जब्त कर ली गई.
मेरठ के आरिफ गिरोह का कॉन्ट्रैक्ट किलर कामिल
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कामिल मेरठ के गैंगस्टर आरिफ गिरोह का कॉन्ट्रैक्ट किलर है. वह एक दर्जन से अधिक जघन्य अपराधों में शामिल था और जामा मस्जिद गोलीबारी मामले में वांछित था. इसमें 31 वर्षीय मोहम्मद समीर की 18 मई को एक होटल के बाहर हमलावरों के एक समूह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या के लिए कामिल को सुपारी दी गई थी और शूटरों में से एक था.
Also Read: जामा मस्जिद प्रदर्शन मामला : दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज
कैसे हुआ गिरफ्तार
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने गुरुवार तड़के रोहिणी सेक्टर-34 के पास एक जाल बिछाया. इससे पहले पुलिस को पता चला कि कामिल मोटरसाइकिल पर इलाके से गुजरेगा. टीम ने बाइक देखी और कामिल को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. हालांकि, उसने मौके से भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अभियान में शामिल टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और कामिल के पैर में गोली लगी. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिलहाल वह खतरे से बाहर है. उसके खिलाफ पुलिस टीम पर हमले का मामला दर्ज किया गया है.