17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आज होगी माइक्रो सर्जरी, तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का किया गया गठन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक सप्ताह पहले सिलीगुड़ी गई थी. जहां पर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के दौरान सीएम को चोटें आयी थीं. बायें घुटने और कूल्हे के ज्वाइंट के लिगामेंट में चोट लगी थी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगी चोट के मद्देनजर उनके बायें पैर की माइक्रो सर्जरी होगी. संभवत: आज एसएसकेएम अस्पताल में उनका छोटा ऑपरेशन होगा. गौरतलब है कि अस्पताल के चिकित्सक समय-समय पर सीएम आवास जाकर उनका इलाज कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले सिलीगुड़ी में हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के दौरान सीएम को चोटें आयी थीं. बायें घुटने और कूल्हे के ज्वाइंट के लिगामेंट में चोट लगी थी. इस घटना के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. उनकी चिकित्सा के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. सीएम अस्पताल में भर्ती होना नहीं चाह रही थीं. इसलिए उन्हें जांच के बाद छुट्टी दे दी गयी. अब घर पर ही उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है.

मुख्यमंत्री की शारीरिक स्थिति पर डाॅक्टरों की पैनी नजर

एसएसकेएम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा : हम एक सप्ताह से मुख्यमंत्री की शारीरिक स्थिति पर नजर रख रहे हैं. उनके चोटिल लिगामेंट की माइक्रो सर्जरी की आवश्यकता है. इससे उन्हें दर्द से राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल फिजियोथेरेपी चल रही है. फिजियोथेरेपी का कोर्स पूरा होने के बाद उनकी माइक्रो सर्जरी की जायेगी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सर्जरी हो सकती है. इस दौरन एक इंजेक्शन इंजेक्ट किया जायेगा. एसएसकेएम अस्पताल में न्यूरोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट और फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग के वरिष्ठ डॉक्टरों की देख-रेख में इस सर्जरी को किया जायेगा.

Also Read: हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर और कमर में आई चोट
एमआरआइ रिपोर्ट के बाद सर्जरी करने का लिया गया निर्णय

अधिकारी ने बताया कि, पिछले मंगलवार को एमआरआइ रिपोर्ट की जांच करने और शुरुआती रिकवरी की अवधि के बाद इस माइक्रो सर्जरी करने का निर्णय लिया गया है. इस सर्जरी के बाद सीएम अपना नियमित काम-काज आसानी से कर सकेंगी. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, मुख्यमंत्री के साथ प्रारंभिक दौर की बातचीत हुई है जिसमें बताया गया है कि “प्रक्रिया” की आवश्यकता क्यों है. उन्होंने बताया कि उन्हें बताया गया है कि माइक्रोसर्जरी में एक छोटा चीरा लगाया जायेगा. उनके घायल लिगामेंट में दवा इंजेक्ट करने के लिए चीरा लगाया जायेगा.

Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: विपक्षी दलों के दोहरेपन पर भड़कीं ममता बनर्जी, सीपीएम व कांग्रेस पर साधा निशाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें