20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा में कॉलेज परिसर में छत से लटका मिला प्रोफेसर का शव, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि संबंधित थानेदार को निर्देश दिया गया है. हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा. हत्या है या आत्महत्या इन दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

मधेपुरा. मधेपुरा में एक प्रोफेसर का शव कॉलेज की रेलिंग से लटका हुआ मिला है. सदर थाना क्षेत्र स्थित भर्राही ओपी के चांदनी चौक पर स्थित एमपी कॉलेज ऑफ बीएड में एक प्रोफेसर का शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. वहां गर्दन में किसी कपड़े के सहारे कॉलेज कैंपस में ही रेलिंग से प्रोफेसर की लाश लटकी हुई थी. प्रोफेसर का नाम एनुल बताया जा रहा है. इस मामले को लेकर मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि संबंधित थानेदार को निर्देश दिया गया है. हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा. हत्या है या आत्महत्या इन दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

हत्या है या आत्महत्या, जल्द होगा मामले का खुलासा

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही भर्राही ओपी की पुलिस कॉलेज पहुंची. प्रोफेसर के शव को रेलिंग से उतारा गया. इसके बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को पुलिस ने सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. प्रोफेसर की हत्या हुआ या उन्होंने खुद आत्महत्या कर ली है, पुलिस दोनों ही एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है. भर्राही ओपी पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि हत्या है या आत्महत्या.

पश्चिम चंपारण के रहने वाले थे प्रोफेसर एनुल

घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रोफेसर एनुल पश्चिम चंपारण के लठियाही गांव के रहने वाले थे और एमपी कॉलेज ऑफ बीएड में बीएड विभाग में प्रोफेसर के पद पर तैनात थे. पिछले कई वर्षो से वे कॉलेज परिसर में बने दो मंजिला मकान में रहते थे. बताया जाता है कि बकरीद में प्रोफेसर एनुल अपने ससुराल गये थे. वहां से अकेले ही कॉलेज लौटे थे. गुरुवार की सुबह प्रोफेसर का शव कॉलेज की छत पर रेलिंग से लटका मिला. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें