बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली की एक सहकारी शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात पीसीएस ज्योति मौर्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. उनकी शादी का इन्वेटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. मगर, इस कार्ड को लेकर पीसीएस अफसर ने शादी से पहले खुद के टीचर होने, और सफाई कर्मी पति आलोक मौर्य पर फर्जी ग्राम पंचायत अधिकारी बनकर शादी करने का आरोप लगाया है. हालांकि, उनके पति ने कार्ड को फर्जी बताया है.
यह मामला यूपी में काफी चर्चाओं में चल रहा है. मगर, इसी बीच पीसीएस अफसर के बाल्मीकि समाज को लेकर दिए गए बयान के बाद भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने अफसरों से शिकायत की है. पीसीएस ज्योति मौर्य ने अपने पति आलोक मौर्य के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था, तो वहीं आलोक ने उन पर अपने प्रेमी होमगार्ड कमांडेंट के साथ मिलकर रास्ते से हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इसमें ज्योति मौर्या का विरोध भी हो रहा है.
पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के पति आलोक ने पत्नी का होमगार्ड कमांडेंट से प्रेम प्रसंग होने का आरोप लगाया था. इनके फोन की चैट भी वायरल की थी. उसका आरोप है कि पत्नी प्रेमी होमगार्ड कमांडेंट के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. आलोक ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में इसको लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है.
ज्योति मौर्या ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा करवाया है. मगर, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि ज्योति मौर्या अपने पति के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर रही हैं. इस वीडियो में एक महिला फर्श पर बैठी नजर आ रही है. इसका चेहरा ब्लर है. ज्योति मौर्या ने इस वीडियो को फेक बताया है. दूसरी तरफ, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने यह वीडियो ज्योति मौर्या का बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
Also Read: UP Sports: योगी सरकार की राज्य खेल प्राधिकरण बनाने की तैयारी, कैबिनेट में मंजूरी के बाद तेज होगी प्रक्रिया
ज्योति के पति आलोक मौर्या का कहना है, ‘यह कार्ड मुझे फंसाने के लिए छपवाया गया है. क्योंकि, जब शादी हुई तब यह अध्यापिका नहीं थीं. वह सिर्फ पढ़ रही थीं. कार्ड पूरी तरीके से झूठा है’. आलोक मौर्य का यह भी कहना है कि उनकी पत्नी के पास कोई सुबूत नहीं है. इसलिए उनपर इल्जाम लगाने के लिए शादी के कार्ड को एक जरिया बनाया जा रहा है. आलोक के अनुसार, शादी के कार्ड पर तारीख, दिन, नाम, पता तो सही है, लेकिन उनके नाम की नीचे लिखा गया ग्राम पंचायत अधिकारी गलत है.
शादी का कार्ड वायरल होने के बाद ज्योति मौर्य का कहना है कि उनके पति ने उनसे अधिकारी बता कर शादी की थी, लेकिन सच्चाई कुछ और निकली.पति पर तमाम आरोप लगाए हैं.
यूपी के बनारस की रहने वालीं ज्योति मौर्य एक बेहद साधारण परिवार से आती हैं. उनके पिता की अपनी एक चक्की की दुकान है. वह बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थीं, लेकिन पिता ने ग्रेजुएशन करने के बाद अपनी बेटी की शादी वर्ष 2010 में आलोक मौर्य से की थी. चर्चा है कि आलोक से शादी के बाद जब ज्योति अपने ससुराल पहुंचीं, तो पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर कुछ अच्छा बनाने का बीड़ा उठाया.
ज्योति, और आलोक की शादी की कहानी लगभग अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम की तरह है.मगर,बीच ज्योति ने अपनी शादी का कार्ड मीडिया के सामने रखकर आलोक को फर्जी अधिकारी बनकर शादी करने का आरोप लगाया है.
ज्योति की शादी तब हुई, जब वह ग्रेजुएशन कर रही थीं.मगर,वर्ष 2010 में ज्योति मौर्य की शादी हुई, और शादी के बाद ही उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने ग्रेजुएशन पूरा होती है. उन्हें प्रयागराज में यूपीपीएससी की कोचिंग करवाई.क्योंकि, ज्योति पढ़ने में बहुत अच्छी थीं.वर्ष 2015 में पीसीएस में ज्योति का चयन हुआ.2015 की पीसीएस परीक्षा में उन्होंने 16वीं रैंक हासिल की.वह कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद वर्तमान में बरेली की एक शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं.
ऐसा बताया गया है कि जब ज्योति मौर्य सफल हुईं तो उन्होंने इसका श्रेय अपने ससुर और पति को दिया था. पीसीएस अधिकारी बनने के बाद ज्योति जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और लखनऊ में तैनात रह चुकी हैं. ज्योति मौर्य की शादी के बाद उन्हें जुड़वा बेटियां भी हुईं, जो मौजूदा समय में उनके साथ रह रही हैं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली