19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर साधा निशाना, बताया- पैर धोना नाटकबाजी और चुनावी स्वार्थ की राजनीति है

मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड मामले में बीजेपी सरकार घिर गई है. कांग्रेस लगातार आदिवासी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगा रही है. वहीं बसपा मुखिया मायावती ने भी शिवराज सरकार पर हमला बोला है.

लखनऊ. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पिछले दिनों घटी इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. आरोपी के भाजपा से जुड़े होने की जानकारी सामने आने के बाद से शिवराज सरकार बैकफुट पर है. विपक्ष और आम लोगों की कड़ी आलोचनाओं के बीच राज्य सरकार ने आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीड़ित आंदिवासी दशमत रावत से सीएम आवास पर मुलाकात की. यहां शिवराज सिंह चौहान ने उसके पैर पखारे, टीका किया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. इतना ही नहीं सीएम ने घटना को लेकर दुख जताया और माफी मांगी.

पीड़ित के पैर धोना नाटकबाजी और चुनावी स्वार्थ की राजनीति है: मायावती

बसपा मुखिया मायावती ने पीड़ित के पैर धोये जाने को ‘नाटकबाजी’ बताया. मायावती ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक स्टंट प्रतीत होता है. मायावती ने एक ट्वीट में कहा है कि ‘मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सीधी ज़िले के पेशाबकाण्ड के पीड़ित आदिवासी युवक को लगभग 600 किलोमीटर दूर भोपाल बुलाकर सीएम हाऊस में कैमरा के घेरे में उसका पैर धोना, सरकारी पश्चाताप कम तथा नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है. ऐसा नुमाइशी कार्य क्या उचित है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश ने इस घटना को इतिहास का एक शर्मनाक अध्याय बताया.

Undefined
मायावती ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर साधा निशाना, बताया- पैर धोना नाटकबाजी और चुनावी स्वार्थ की राजनीति है 2
मायावती ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर साधा निशाना

मायावती ने कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव निकट है, इसलिए सरकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक है. किंतु पूरे राज्य में खासकर एससी, एसटी, अति पिछड़े व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों का महंगाई व बेरोजगारी आदि से इनका जीवन जितना त्रस्त हुआ है उसका हिसाब वो लोग जरूर मांगेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में नशे में धुत भाजपा कार्यकर्ता व पूर्व विधायक के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला ने एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर दी थी, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें