24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शिक्षकों का आंदोलन होगा मजबूत, अब एक ही बैनर तले लड़ाई लड़ेंगे सभी शिक्षक संघ

बिहार के शिक्षक संघों के अध्यक्ष व महासचिवों ने संयुक्त रूप से यह तय किया है कि अब शिक्षकों की आगे की लड़ाई सभी मिलकर एक ही बैनर के तले लड़ेंगे. यह लड़ाई अब बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में पूर्व में बनी बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले लड़ी जाएगी.

बिहार के सभी प्राथमिक शिक्षकों के शिक्षक संघों की बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय में बुधवार देर रात तक मैराथन बैठक चली. बैठक में संयुक्त रूप से यह तय किया कि आगे की लड़ाई हम सभी एक साथ मिलकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में पूर्व में बनी बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले लड़ेंगे.

11 व 12 जुलाई को घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा के आदेश के आलोक में कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न शिक्षक संघों के अध्यक्ष व महासचिव की बैठक भुनेश्वर शिक्षक सेवा सदन एग्जिबिशन रोड पटना में हुई. इसमें सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पूर्व से घोषित आंदोलन के तीसरे चरण में 11 व 12 जुलाई को सभी संघों के संयुक्त तत्वावधान में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले राज्य के सभी विधायकों के यहां घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम किया जायेगा, इसमें संघर्ष समन्वय समिति से जुड़े सभी संघों के नेता और कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ मौजूद रहेंगे.

विधायकों को देंगे ज्ञापन 

संघ के नेता व कार्यकर्ता अपने-अपने विधायकों को घेरकर विधानसभा में शिक्षकों का पक्ष रखने को ज्ञापन देंगे. गौरतलब है कि 2020 के आंदोलन का नेतृत्व भी बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा के नेतृत्व में बनी सभी संघों का संयुक्त मंच बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने ही किया था.

कई मांगों को लेकर आंदोलन को बनाया जायेगा मजबूत

इस बैठक में उपस्थित संघों के अध्यक्ष व महासचिवों ने संयुक्त रूप से यह तय किया है कि बिहार शिक्षक नियुक्ति स्थानांतरण और अनुशासनिक कार्रवाई नियमावली 2023 में संशोधन कर पूर्व से नगर निकाय और पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत नियुक्त सभी शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देने. नियमावली से आच्छादित करने, बिहार में शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति फिर से लागू करने और बिहार के सभी विद्यालयों का निरीक्षण पूर्व से नियमावली में व्यवस्थित सक्षम पदाधिकारियों द्वारा करवाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले संचालित कर और धारदार बनाया जायेगा.

Also Read: बिहार बोर्ड की कोचिंग में पढ़ाने के एक्सपर्ट शिक्षक इस दिन तक करें आवेदन, जानें कितना मिलेगा वेतन
12 जुलाई को आंदोलन के अगले चरण की घोषणा 

आंदोलन के अगले चरण की घोषणा 12 जुलाई की बैठक में की जायेगी. बैठक में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव नागेंद्र नाथ शर्मा, राम भूषण उपाध्याय, प्रेमचंद, शशि रंजन सुमन, आनंद कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार यादव, नवनीत कुमार के साथ अन्य संघ के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें