11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Farud: अंग्रेज दुल्हन के चक्कर में गंवाए 84 हजार, पैसे ऐंठने के बाद ब्लाक किया नंबर

एक मामले में सबौर के फतेहपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने एक मेट्रिमोनियल साइट पर ब्रिटेन की लड़की के चक्कर में 84 हजार रुपये गंवा दिये, तो एक मामले में सोशल मीडिया पर एक क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा लुभावने झांसा देकर एक एप इंस्टॉल करा 1.76 लाख रुपये ठगने का मामला प्रतिवेदित हुआ है.

भागलपुर: हर रोज जिला, राज्य सहित देश में साइबर ठगी के अलग-अलग तरीके से बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से उड़ाये जा रहे पैसों के मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में भागलपुर साइबर थाना में उद्घाटन के बाद का चौथा और पांचवां मामला प्रतिवेदित हुआ है. एक मामले में सबौर के फतेहपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने एक मेट्रिमोनियल साइट पर ब्रिटेन की लड़की के चक्कर में 84 हजार रुपये गंवा दिये, तो एक मामले में सोशल मीडिया पर एक क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा लुभावने झांसा देकर एक एप इंस्टॉल करा 1.76 लाख रुपये ठगने का मामला प्रतिवेदित हुआ है. दोनों ही मामलों में साइबर ठगी के शिकार लोगों द्वारा साइबर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया गया है. बता दें कि साइबर थाना में इससे पूर्व दर्ज तीन साइबर ठगी के मामलों में भी अनुसंधान और कार्रवाई की रफ्तार काफी धीमी है.

शादी का झांसा देकर ठग लिए फिरंगी लड़की ने पैसे

सबौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर के रहने वाले सुनील कुमार ने डाक के माध्यम से साइबर थाना को पत्र भेजकर उनके साथ ब्रिटेन की लड़की द्वारा की गयी साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया गया है. सुनील कुमार ने आवेदन में लिखा है कि वर्ष 2020 में मेट्रिमोनियल साइट के माध्यम से इंग्लैंड की पिसियस स्मिथ नाम की लड़की से बातचीत शुरू हुई. इस दौरान उनकी घनिष्ठता बढ़ी और चैट कर रही लड़की ने शादी करने का झांसा दिया. जिसके बाद उक्त लड़की ने फ्लाइट से मुंबई आने संबंधित टिकट आदि भेजा. जिसके बाद 16 फरवरी 2023 को मुंबई आने की बात कही. उक्त लड़की द्वारा एयरपोर्ट की एक लेडी ऑफिसर के मोबाइल से फोन कर पाउंड का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पैसों की मांग की गयी. जिसपर उन्होंने पैसे भेज दिये. इसके बाद उक्त लेडी ऑफिसर द्वारा भी फोन कर कई पेमेंट कराये गये.

Also Read: Kisan News: पानी में डूबी हुई घास मवेशियों के लिए घातक, इन बीमारियों को दे सकती है बुलावा…
84 हजार ऐंठने के बाद लेडी ने ब्लॉक किया पीड़ित का नंबर

शक होने पर उन्होंने पेमेंट करना बंद कर दिया. जिसके बाद उक्त लड़की, लेडी ऑफिसर सहित उनके मोबाइल नंबरों में उन्हें ब्लॉक कर दिया गया. घटना को लेकर उन्होंने संबंधित बैंक में आवेदन देकर ट्रांजेक्शन को रोकने की मांग की. बैंक प्रबंधन ने इसको लेकर असमर्थता जाहिर की. जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में डाक से आवेदन भेज कर उनके साथ हुई कुल 84 हजार रुपये की ठगी के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगायी. बता दें कि गत माह जोगसर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक के समीप रहने वाले एक व्यवसायी से भी ब्रिटेन की महिला बनकर ठगों ने लाखों रुपये ऐंठ लिये थे.

एप डाउनलोड करते ही उड़ गये 1.76 लाख

कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक के रहने वाले सुमित डोकानियां ने साइबर थाना को आवेदन देकर उनके साथ हुई 1.76 लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज करवाया है. आवेदन में सुमित डोकानियां ने लिखा है कि विगत आठ जून को उन्होंने फेसबुक पर एक क्रेडिट कार्ड का एड देखा. एड में दिये गये अप्लाय नाउ का ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुला. जिसे उन्होंने भर दिया. उक्त फॉर्म भरने के बाद उन्हें मैसेज भेज कर एनिडेस्ट एप डाउनलोड करने को कहा गया. उक्त एप डाउनलोड करने के तीन दिन बाद ही उनके खाते से 99 हजार रुपये और 77 हजार रुपये के दो ट्रांजेक्शन हो गये. इस संबंध में उन्होंने अपने संबंधित बैंक में भी आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें