Gorakhpur Railway Station: पीएम मोदी के स्वागत को सीएम सिटी गोरखपुर सजकर तैयार है. पीएम जिस रास्ते से गीताप्रेस और वहां से रेलवे स्टेशन जाएंगे इन रास्तों को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा गया है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और गीताप्रेस परिसर में बने मंच को तीरंगे के रंग से रंगा गया है. पीएम की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है. शहर के कई मार्गों पर वाहनों को प्रतिबंधित व परिवर्तित किया गया है.
पीएम मोदी के स्वागत से पहले इसकी तैयारियों का जायजा लेने खुद सीएम योगी गोरखपुर पहुंचे हैं. कल शुक्रवार को प्रधानमंत्री को गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में शामिल होना है, इन दोनों कार्यक्रम स्थलों पर जाकर मुख्यमंत्री ने तैयारियों का जायजा लिया. सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दोनों जगहों के समारोह यादगार और उपलब्धियों से पूर्ण होंगे. इसलिए इसे भव्य और ऐतिहासिक बनाने में सभी को पूरे मनोयोग से जुटना है.