17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़: BJP कार्यकर्ताओं की मौत पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक, 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा

पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रही 40 बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गयी, जबकि 6 बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. घटना पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शोक व्यक्त किया और 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रही एक बस के विलासपुर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. मौत के फौरान बाद छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोनों मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी. अपने ट्वीटर वाल पर सीएम भूपेश बघेल ने शेयर करते हुए लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने आ रही बस की दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूँ, प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. हम सब उनके परिवारों के साथ इस कठिन समय में खड़े हैं.’

पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे थे कार्यकर्ता 

आपको बाताएं कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आयेंगे और लगभग 7,600 करोड़ रुपये की लागत वाली दस परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. .प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में कांग्रेस शासित राज्य में उनकी यह पहली यात्रा है. जिसमें शामिल होने को निकले तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.

40 बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त 

अधिकारियों के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 40 लोग बस में सवार होकर अंबिकापुर क्षेत्र से रायपुर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बस शुक्रवार तड़के पांच बजे जब बेलतरा गांव के करीब पहुंची, तब वह सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और शवों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की मुआवजे की घोषणा 

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। बघेल ने ट्वीट किया, “माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने के लिए आ रहे तीन लोगों के बस हादसे में जान गंवाने से दुखी हूं। मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूं, प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। इस कठिन समय में हम सब उनके परिवार के साथ खड़े हैं. ”

Also Read: Explainer: ‘अशांत राज्य, असहज स्थिति’, जानें पिछले दो महीनों से क्या चल रहा है मणिपुर में?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें