26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP के बिजनौर में मूसलाधार बारिश से गिरी दीवार, मलबे में दबकर युवती की मौत

यूपी में बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है. वहीं बिजनौर में बड़ा हादसा हो गया है. बारिश के चलते मकान की कच्ची दीवार गिर गई. जिसमें एक युवती की दबकर मौत हो गई. युवती की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है. वहीं बिजनौर में बड़ा हादसा हो गया है. बारिश के चलते मकान की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई. दीवार का मलबा गिरने से एक युवती दब गई, जिसमें उसकी मौत हो गई. युवती की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.

बिजनौर में गिरी दीवार

दरअसल शुक्रवार को बिजनौर में मूसलाधार बारिश हो रही है.बारिस के कारण निजामतपुरा गंज में मकान की दीवार गिर गई. जिसमें एक युवती की मौत हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निजामतपुरा गंज के रहने वाले वहाजुद्दीन की 20 वर्षीय युवती मदीहा उर्फ मदीना की मौत हो गई. वह सुबह करीब 6 बजे यह हादसा हुआ है. जहां मदीना अपने घर में नमाज़ पढ़कर दीवार के नीचे चारपाई पर लेटी थी. तभी अचानक से कच्ची दीवार उसके ऊपर गिर गई. जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई.

Also Read: बिजनौर के थप्पड़बाज CDO का वीडियो वायरल, VDO से कहा- कान पकड़ो-मुर्गा बनो, फिर गुस्से में किया ये काम
यूपी में इन जगहों पर भी गिरी दीवार

इसके अलावा आज सुबह से मुरादाबाद में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के कारण यहां एक जर्जर मकान की दीवार ढह गई. हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. इसके अलावा लखीमपुर खीरी में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ है. जहां शारदा नदी की कटान की चपेट में एक मकान ढह गया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा लखनऊ में भी बारिश से कई जगहों पर सड़कें धंस गई हैं. रामपुर, गाजियाबाद में भी सड़कें बारिश के कारण धंस गई हैं. कई जगहों पर कई फीट पानी भर गया. सड़कों पर नाव चलती नजर आईं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें