23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni का शॉट देख विराट कोहली का मुंह खुला का खुला रह गया, BCCI ने शेयर किया पुराना वीडियो

महेंद्र सिंह धोनी आज 42 साल के हो गये. शुक्रवार को दुनियाभर के फैंस उनका जन्मदिन बना रहे हैं. बीसीसीआई ने भी अपने सफल कप्तान को बर्थडे विश किया है. बोर्ड ने सोशल मीडिया पर धोनी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बड़े बड़े हिट लगाते नजर आ रहे हैं.

टीम इंडिया के अब तक के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आईपीएल 2023 सीजन में जिस भी मैदान पर धोनी खेलने पहुंचे वह पीले रंग में रंगी नजर आयी. शुक्रवार को धोनी अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उनको दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं. उनके फैंस अलग-अलग अंदाज में उनका जन्मदिन मना रहे हैं. बीसीसीआई ने भी उनका एक पुरान वीडियो शेयर किया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी ने जड़ा था छक्का

बीसीसीआई की ओर से शेयर किये गये वीडियो में एमएस धोनी को मैदान पर कुछ बेहतरीन शॉट लगाते देखा जा सकता है. ऐसा ही एक शॉट धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसे देखकर ननस्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली हक्के बक्के रह गये थे. उनका मुंह खुला का खुला रह गया था. धोनी ने इसी साल अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी दिलायी है.

Also Read: MS Dhoni Birthday: धोनी के वो 7 रिकॉर्ड्स, जिसे तोड़ पाना किसी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं: PHOTOS
2019 वर्ल्ड कप की है घटना

धोनी आज भी बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. बीसीसीआई ने “विंटेज धोनी” कैप्शन के साथ जो वीडियो शेयर किया है, उसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान धोनी द्वारा लगाया गया एक विशेष छक्का शामिल है. इसी छक्के ने विराट कोहली को अवाक कर दिया था. यह मिचेल स्टार्क की गेंद थी जिसका निशाना उनका पैड था और धोनी ने अपने मजबूत बॉटम हैंड का इस्तेमाल करते हुए इसे स्क्वायर लेग की ओर खेल दिया. विराट इस गेंद को स्टैंड में गिरते हुए आश्चर्य भरी नजरों से देख रहे थे.


2019 वर्ल्ड कप में धोनी ने बल्ले से किया था कमाल 

भारत वह मैच काफी आसानी से जीत गया और बिना कोई पसीना बहाए सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर गया. लेकिन धोनी का एक और विश्व खिताब के साथ अपना करियर खत्म करने का सपना अधूरा रह गया. मैनचेस्टर में सेमीफाइनल में बादल छाए रहने के कारण भारत के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गये. वह भारतीय रंग में धोनी का आखिरी मैच साबित हुआ. करिश्माई क्रिकेटर ने एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.

धोनी का रहा है शानदार इंटरनेशनल करियर

धोनी ने अपने 15 साल के शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 खेले. उन्होंने टेस्ट में 4876, वनडे में 10773 और टी20 आई में 1617 रन बनाये. वह आज तक विश्व क्रिकेट के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने सफेद गेंद से आईसीसी की सभी तीन ट्रॉफियां जीती हैं. धोनी अब केवल आईपीएल में खेलते नजर आते हैं और उनके इससे भी संन्यास की अटकलें लगायी जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें