MS Dhoni Shooting Celebration: दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कैप्टन कूल का नाम क्रिकेट की किताब में सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है. वैसे तो धोनी ने साल 2005 में ही पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तूफानी शतक ठोककर अपनी दस्तक दे थी, लेकिन 31 अक्टूबर 2006 को श्रीलंका के खिलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में धोनी की 183 रनों की धमाकेदार पारी ने उन्हें पहचान दिलायी. धोनी ने इस मैच में शतक पूरा करने के बाद गोली चलाने वाले अंदाज में सेलिब्रेट भी किया था.
दरअसल, 2005 में श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आई थी और इसी दौरान 7 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में एमएस धोनी के बल्ले से उनके वनडे इंटरनेशनल करियर की सबसे बड़ी पारी निकली थी. धोनी ने इस मैच में 145 गेंदों में 15 चौके और 10 छक्कों के दम पर नाबाद 183 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जिससे भारत ने 46.1 ओवर में ही 299 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था और मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया था. वहीं जब धोनी ने अपना शतक पूरा किया था तो उन्होंने बल्ला हाथ में पकड़कर गोली के अंदाज में सेलिब्रेशन किया था. इस सेंचुरी के बाद धोनी रातों-रात स्टार बन गए थे. दुनिया भर में उनकी पावर हिटिंग की चर्चा होने लगी थी.
On this day in 2005, Dhoni announced himself to World Cricket by Smashing 183* vs Sri Lanka which is Highest by Wicket keeper in ODI history 🏏🔥@MSDhoni
pic.twitter.com/PQE0zoUxHy— 𝑴𝒂𝒉𝒊 & 𝑺𝑺𝑹 Fᴀɴɢɪʀʟ💫❣ (@msdian_ssrian) October 31, 2021
आईपीएल 2023 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद अपने क्रिकेट सफर से जुड़ा दिलचस्प खुलासा किया था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद प्रजेंटेंशन में कहा, ‘जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम मेरे लिए बड़ा स्पेशल है. मेरा पहला वनडे शतक वाइजैग में आया था. इसके बाद मुझे 10 मैच की गारंटी मिली थी. लेकिन, मैंने जयपुर में श्रीलंका के खिलाफ जो 183 रन की पारी खेली थी, उसने एक साल के लिए टीम में मेरी जगह एक तरह से पक्की कर दी थी.’
इसके बाद एमएस धोनी का करियर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. धोनी ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती है और ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय कप्तान हैं. हालांकि उन्होंने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी क्रिकेट डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.01 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 350 वनडे मैचों की 297 पारियों में 50.06 की औसत से 10773 रन बनाए हैं. वहीं धोनी ने 98 टी20 मैचों की 85 पारियों में 37.06 की औसत से 1617 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए हैं.
Also Read: MS Dhoni B’Day: सचिन या गांगुली नहीं इस जिगरी दोस्त ने धोनी को सिखाया ‘Helicopter Shot’ खेलना