Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में सीबीआई ने आज यानी शुक्रवार को तीन रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने तीनों कर्मचारियों को आईपीसी की धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तार किया है. बता दें, धारा 302 यानी गैर इरादतन हत्या और धारा 201 सबूत नष्ट करने की कोशिश है. गिरफ्तारी तीनों आरोपियों के नाम सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार महतो, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्निशियन पप्पू कुमार हैं. बता दें, बीते महीने ओडिशा के बाहानगा में देर शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी.
रेलवे की जांच रिपोर्ट
गौरतलब है कि ओडिशा के बाहानगा में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने जांच के लिए कमेटी गठित का गठन किया था. इसके अलावा इस मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को भी दिया था. रेलवे कमेटी ने अपनी जांच में पाया कि हादसे का अहम कारण गलत सिग्नलिंग था. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सिग्नलिंग में आ रही खामियों की रिपोर्ट अगर ये कर्मचारी पहले ही रेलवे को दे देते तो शायद यह भीषण हादसा टल सकता था.
ओडिशा के बालासोर में हुआ था हादसा
गौरतलब है कि बीजे महीने यानी 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और लौह अयस्क से भरी मालगाड़ी की घातक ट्रिपल-ट्रेन दुर्घटना हो गई थी. हादसे में 290 लोगों की मौत हो गई थी.इस हादसे में करीब 1200 यात्री घायल हुए थे.