28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gita Press Shatabdi Samaroh: गीता की मूल आत्मा को झंकृत किया पीएम मोदी ने, सीएम योगी

गीता प्रेस की 100 वर्ष की शानदार यात्रा पूरी हुई है. प्रधानमंत्री ने यहां आकर गीता की मूल आत्मा को झंकृत कर दिया है. पहली बार आकर प्रधानमंत्री ने गीता प्रेस को न केवल सम्मान दिया बल्कि पीएम की अध्यक्षता में गठित ज्यूरी ने ही गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार दिया.

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह के मौके पर गोरखपुर में कहा कि देश और दुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नौ सालों से समग्र विकास की अवधारणा तो साकार हो ही रही है. विगत नौ वर्षों में भारत की नई विकास यात्रा, आस्था के सम्मान और विरासत को पहचान मिलते देखा है. यह नया भारत है. नया भारत पीएम मोदी का अनुगामी बनकर, उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर देश को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने के संकल्पों से जुड़कर आगे बढ़ रहा है.

नये भारत के निर्माता है पीएम मोदी

गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें नये भारत का निर्माता बताया. उन्हें भारत माता का महान सपूत व वैश्विक मंचों पर भारत को पहचान दिलाने वाला नेतृत्वकर्ता बताया. सीएम ने महयोगी गुरु गोरखनाथ की धरा पर शासन व प्रदेश की जनता की ओर से पीएम का अभिनंदन किया.

Also Read: PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी को दिया इन परियोजनाओं का उपहार, देखें सूची
गीता प्रेस की 100 वर्ष की शानदार यात्रा पूरी हुई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गीता प्रेस की 100 वर्ष की शानदार यात्रा पूरी हुई है. प्रधानमंत्री ने यहां आकर गीता की मूल आत्मा को झंकृत कर दिया है. पहली बार आकर प्रधानमंत्री ने गीता प्रेस को न केवल सम्मान दिया बल्कि पीएम की अध्यक्षता में गठित ज्यूरी ने ही गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार दिया. यह सम्मान गीता प्रेस ही नहीं, भारत की हर धरोहर का सम्मान है.

100 वर्ष की यात्रा में गीता प्रेस ने अनेक उतार चढ़ाव देखे

मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 वर्ष की यात्रा में गीता प्रेस ने अनेक उतार चढ़ाव देखे हैं. यह अब 100 करोड़ पुस्तकों के प्रकाशन की ओर अग्रसर है. प्रत्येक भारतीय भाषा में इसके प्रकाशित ग्रंथ हर सनातनी के घर में मौजूद मिलते हैं. गीता प्रेस शताब्दी वर्ष की पूर्णता पर मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि संस्था संस्थापकों की भावनाओं के अनुरूप अपने संकल्पों पर प्रतिबद्ध होकर आगे बढ़ती रहेगी.

प्रधानमंत्री की लोकप्रियता 140 करोड़ देशवासियों का गौरव बढ़ाती

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग भारत की अति प्राचीन विधा है. पीएम मोदी के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में स्वीकार किया. दुनिया के 180 देश योग का प्रसाद व उपहार ग्रहण कर भारत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया के देशों, पापुआ न्यू गिनी, फिजी, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान या दुनिया का दादा कहे जाने अमेरिका में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता 140 करोड़ देशवासियों का गौरव बढ़ाती है.

सीएम योगी ने गीता का श्लोक पढ़ा

मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के लिए गीता के श्लोक ‘यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जनः । स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते’ का उद्धरण देते हुए कहा कि श्रेष्ठ लोग जो आचरण करते हैं, उसका अनुसरण अन्य लोग भी करते हैं. सीएम ने कहा कि 2019 के कुंभ को यूनेस्को की तरफ से विश्व मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर माना गया. काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य धाम हो, केदारनाथ में केदारपुरी, महाकाल का महालोक या फिर 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में हो रहा भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण, एक-एक करके सभी पूर्ण होते जा रहे हैं.

पीएम के मार्गदर्शन में आस्था और विकास की नई यात्रा

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश और गोरखपुर में भी आस्था और विकास की नई यात्रा शुरू हुई है. गोरखपुर में 30 साल तक बंद रहा खाद कारखाना आज 110 प्रतिशत क्षमता से चल रहा है. जिस एम्स की कल्पना नहीं की जाती है, वह पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार और नेपाल तक के लोगों की चिकित्सा सेवा कर रहा है. सीएम योगी ने उड़ान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 2017 के पूर्व गोरखपुर से एक फ्लाइट की सेवा थी, आज 14 फ्लाइट की सेवा है. अब वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें