22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया के कर्मचारियों को मिलेगा 1.90 से लेकर नौ लाख तक एरियर, 23 फीसदी हुई है वेतन वृद्धि

कोल इंडिया कर्मियों को कंवेंश और हाउस रेंट छोड़ अन्य भत्ता का भी एरियर भुगतान किया जायेगा. जिन कर्मियों का बेसिक 1807 रुपये डेलीरेडेट होगा, उनका बेसिक वृद्धि के बाद 2849 रुपये प्रतिदिन हो गया है.

कोल इंडिया के कर्मचारियों को नया वेतन समझौता लागू हो जाने के बाद करीब 23 माह का एरियर मिलेगा. जुलाई माह से कोयला कर्मियों को नया वेतन मिलने लगा है. एक-एक कोयलाकर्मियों के वेतन में 10 से लेकर 50 हजार रुपये प्रतिमाह तक की वृद्धि हुई है. अब कोयलाकर्मियों को नये वेतनमान के आधार पर बकाये का इंतजार है. कोयला कर्मियों को 1.90 लाख रुपये से लेकर नौ लाख रुपये तक एरियर के रूप में भुगतान किया जायेगा.

कर्मियों को एक जुलाई 2021 की तिथि से नया वेतनमान लागू हुआ है. कर्मियों को कंवेंश और हाउस रेंट छोड़ अन्य भत्ता का भी एरियर भुगतान किया जायेगा. जिन कर्मियों का बेसिक 1807 रुपये डेलीरेडेट होगा, उनका बेसिक वृद्धि के बाद 2849 रुपये प्रतिदिन हो गया है. 47000 ग्रेड पे वाले कर्मियों का बेसिक बढ़कर वेतन वृद्धि के बाद 74091.22 रुपये हो गया है.

इनका एरियर करीब 3.41 लाख रुपये होगा. इसी बेसिक के अंडर ग्राउंड में काम करनेवाले कर्मियों का एरियर करीब 4.27 लाख रुपये के आसपास हो सकता है. जिन डेलीरेटेड कर्मियों का दैनिक मजदूरी 3653.85 रुपये होगा, वह वेतन समझौते के बाद 5759.96 रुपये हो गया है. वहीं जिन मासिक कर्मियों का वेतन 95000 बेसिक था, वह 149758 रुपये के करीब हो गया है. इन कर्मियों को करीब 6.95 लाख रुपये एरियर मिलेगा. इसी बेसिक में अंडर ग्राउंड में काम करनेवाले कर्मियों को 8.60 लाख रुपये एरियर के रूप में भुगतान किया जायेगा.

23 फीसदी की वेतन वृद्धि मिली है

कोयलाकर्मियों को वेतन समझौते-11 में करीब 23 फीसदी का न्यूनतम गारंटी बेनीफिट (वेतन वृद्धि) मिला है. भत्ता और अन्य सुविधा जोड़ने पर यह ज्यादा हो जाता है. 1011.27 रुपये डेलीरेडेट कर्मियों का बेसिक एक मार्च 2023 को 1594.18 रुपये प्रति दिन हो गया है. मंथली रेडेट कर्मियों का बेसिक 26293 रुपये था, वह एक मार्च 2023 को 41448.55 रुपये प्रतिमाह हो गया है. वहीं 23 माह में इन बेसिक कर्मियों को करीब 1.92 लाख रुपये एरियर के रूप में मिलेगा. इसी बेसिक में अंडर ग्राउंड में काम करनेवाले कर्मियों का एरियर करीब 2.39 लाख रुपये होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें