प्रखंड की दक्षिणी पंचायत में एक निजी विद्यालय के शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया है़ यहां शिक्षक ने प्री नर्सरी के छात्र की सिर्फ इसलिए जम कर पिटाई कर दी, क्योंकि बच्चा एक दिन विद्यालय में अनुपस्थित हो गया था़ मामला मरकच्चो मध्य पंचायत के रोशनबागी में संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल का है़ घटना शुक्रवार सुबह की है़ जानकारी के अनुसार, पांच वर्षीय मो टाइगर उक्त विद्यालय में प्री नर्सरी का छात्र है.
पिछले दिन वह अपने स्कूल नहीं आया था. शुक्रवार को जब बच्चा विद्यालय पहुंचा, तो शिक्षक नकुल यादव आग बबूला हो गये और बच्चे की जम कर पिटाई करने लगे़ बच्चे की चीख से आसपास के लोग विद्यालय के पास पहुंचे़ पिटाई होता देख किसी ने बच्चे के परिजन को इसकी सूचना दी़ इसके बाद बच्चे के परिजन विद्यालय पहुंचे़ परिजनों ने अपने बच्चे को दर्द से बिलबिलाता हुआ पाया़ बच्चे के कनपटी पर थप्पड़ के तथा उसकी पीठ पर छड़ी के कई निशान थे़ बच्चा दर्द से चीख रहा था.
परिजन आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले गये और उसका प्राथमिक उपचार कराया़ घटना से बच्चा पूरी तरह सहमा हुआ है़ घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से भी इसकी शिकायत की़ इसके बाद पुलिस विद्यालय पहुंची व आरोपी शिक्षक से पूछताछ की. मामले को लेकर पूछे जाने पर बीइइओ जगरनाथ प्रसाद ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में आया है़ शनिवार को इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.