25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के मानगो में रंगदारी वसूली को लेकर तीन राउंड फायरिंग, 3 खोखा बरामद

मामले में मछली विक्रेता सुदेव साही के बयान पर मानगो थाना में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ फायरिंग की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है.

जमशेदपुर के मानगो में शुक्रवार की सुबह मछली विक्रेताओं से रंगदारी वसूलने को लेकर बाइक सवार तीन युवकों ने सरेआम तीन राउंड हवाई फायरिंग की. घटना के बाद दो युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गये, जबकि तीसरा युवक वहां दुकान पर चाय पी रहे भाजपा नेता को पिस्तौल सटाकर उसकी बाइक पर सवार हो गया और कदमा मरीन ड्राइव चलने को कहा. वहां पहुंचकर वह बाइक से उतर गया और भाजपा नेता को भाग जाने को कहा. मामले में मछली विक्रेता सुदेव साही के बयान पर मानगो थाना में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ फायरिंग की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. मछली विक्रेता के अनुसार, फायरिंग से पहले तीनों युवकों ने गाली- गलौज की और उसके कागजात व वजन करने वाली मशीन फेंक दी. घटना सुबह तकरीबन 6.20 बजे की बतायी गयी है. पुलिस युवकों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. फुटेज में युवकों के भागने की तस्वीरें कैद हैं.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि रंगदारी वसूलने को लेकर दो गुटों के बीच वर्चस्व में वारदात को अंजाम दिया गया है. सीरियल क्राइम के आरोपी माशूक मनीष समेत कई की तलाश में जुटी पुलिस : जानकारी के अनुसार, कदमा-सोनारी के कुछ अपराधी मानगो पुल के पास लगने वाले मछली वाहनों से प्रतिदिन रंगदारी वसूलते हैं. अमरनाथ सिंह गिरोह के सदस्यों को इसकी भनक लगी. इसके बाद उस गिरोह के सदस्य भी मछली वाहन से रंगदारी वसूलने पहुंचे. इन लोगों ने मछली विक्रेता सुदेव साही से बहस की.

इसी बीच कदमा-सोनारी गिरोह के लोग भी कार से रंगदारी वसूलने पहुंच गये. बाइक सवार युवकों ने दहशत कायम करने के लिए हवाई फायरिंग की. मामले में पुलिस सीरियल क्राइम के आरोपी माशूक मनीष समेत अमित राय हत्याकांड में शामिल अजीत मंडल, सौरभ दलाई के अलावा अन्य की तलाश में जुटी है. पुलिस के अनुसार सभी बदमाश फरार हैं.

पुलिस को चुनौती दे रहे अपराधी

  • पिछले दिनों मुखियाडांगा में अमरनाथ सिंह गिरोह के साजन मिश्रा समेत अन्य ने ट्रक के चालक व खलासी का अपहरण कर फिरौती मांगी, फायरिंग की, एक बच्चे के हाथ में गोली लगी थी.

  • मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में की गयी फायरिंग के मामले में भी साजन मिश्रा व उसके साथियों पर आरोप लगे हैं.

  • एक जुलाई को मानगो सुभाष कॉलोनी में दसवीं कक्षा के छात्र प्रियांशु राज चौधरी पर बाइक सवार राहुल राव व उसके साथियों ने फायरिंग की

फायरिंग से मची अफरा-तफरी

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीन युवक मानगो पुल के पास रुके. मछली वाहन से रंगदारी वसूलने के मकसद से तीनों यहां पहुंचे थे. इन्होंने पहले मछली विक्रेता के कागजात और तौलने वाली मशीन को फेंक दिया. इसी बीच, कदमा-सोनारी के कुछ लोग कार से वहां पहुंचे. इसके बाद बाइक सवार युवकों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की और फरार हो गये. मानगो चौक के पास सरेआम गोली चलने से अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर- उधर भागने लगे. सूचना मिलने पर मानगो थाना की पुलिस पहुंची.

Also Read: गिरिडीह में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोग घायल
चाय पी रहा था, पिस्तौल सटा जबरन ले गया : भाजपा नेता

मानगो दाइगुट्टू निवासी भाजपा मानगो मंडल के मंत्री अंकेत कुमार ने बतााया कि वह सुबह में बाइक से मानगो चौक पर चाय पीने पहुंचा था. इसी बीच गोली चलने की आवाज सुनाई दी. दुकानदार को चाय का पैसा देकर बाइक स्टार्ट करने वाला था, तभी एक युवक दौड़ता हुआ आया और पिस्तौल सटा दिया. गाली देते हुए बाइक स्टार्ट करने को कहा. इसके बाद वह बाइक को मरीन ड्राइव की ओर ले जाने को कहा. एक गली से दूसरी गली घुमाता रहा. कुछ देर के बाद एक जगह बाइक रोकने को कहा और उतरने के बाद गाली देते हुए भाग जाने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें