बिहार में दो अलग-अलग घटनाओं में दो मासूमों की जान ले ली गयी. समस्तीपुर में दुकान पर गये पांच वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बच्चे के मुंह में गोली मारी गयी. वहीं आरोपित फरार हुआ तो पुलिस ने उसके परिजनों को हिरासत में लिया है. जबकि पश्चिमी चंपारण में आपसी विवाद में चचेरे भाई ने सात साल के मासूम की हत्या चाकू से गोदकर कर दी.
समस्तीपुर के बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में शुक्रवार की देर शाम एक युवक ने पांच साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृत बच्चे की पहचान गांव के बिपिन कुमार के पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आर्यन नागपंचमी का मेला देखकर घर आया था. किसी काम से वह पड़ोस में स्थित रामानंद यादव की दुकान पर गया था. बताया गया है कि दुकान पर रामानंद का पुत्र गौरव उर्फ छोटू बैठा था. इसी क्रम के गौरव ने आर्यन को गोली मार दी, जो उसके मुंह में लगी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और जख्मी हालत में आर्यन को हसनपुर पीएचसी ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Also Read: पटना: ट्रेन में मोबाइल चोरी के लिए पगार पर रखे जाते हैं बेरोजगार, बांग्लादेश तक होती है सप्लाई, 9 गिरफ्तार
इधर, घटना के बाद आरोपी गौरव भाग निकला. मौके पर पहंची पुलिस ने आरोपी गौरव के परिजनों को हिरासत में ले लिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दूसरी घटना पश्चिम चंपारण की है जहां आपसी विवाद में चचेरे भाई ने चाकू से मारकर सात साल के मासूम शालू कुमार की हत्या कर दी. घटना नौतन थाना क्षेत्र के धूम नगर नुनियार टोला की है. जहां आरोपित चचेरे भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में इस घटना को अंजाम देकर आरोपित भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया.घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अन्य हत्यारों को भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी है.
Published By: Thakur Shaktilochan