16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manoj Muntashir ने आदिपुरुष के लिए हाथ जोड़ मांगी माफी, बोले- भावनाएं आहत हुईं, भगवान बजरंग बली हम सब पर…

फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद फिल्म देखने वालों ने सोशल मीडिया पर फिल्म में इस्तेमाल किए गए विवादास्पद संवादों को लेकर मनोज मुंतशिर को खूब ट्रोल किया. हालांकि उन्होंने ट्वीट किया है और लोगों से माफी मांगी है.

Manoj Muntashir: डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही विवादों में घिर गई. फिल्म के डायलॉग सुनकर दर्शकों ने अपना सिर पकड़ लिया था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स भी बने थे. आदिपुरुष के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने लिखा था और इसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. हालांकि इतने दिन बाद आखिरकार मनोज ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है.

मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़ मांगी माफी

मनोज मुंतशिर ने जो डायलॉग आदिपुरुष के लिए लिखे थे, उसके लिए उन्हें खूब आलोचना सहना पड़ा. अब मनोज ने अपने ट्विटर पर लिखा, मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!

यूजर्स के रिएक्शन

मनोज मुंतशिर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, बहुत जल्दी माफी मांग लिया आपने साहब. पर ठीक है, देर आए दुरुस्त आए. एक अन्य यूजर ने लिखा, ठीक है आपको माफ किया गया. हालांकि कई यूजरिस उनके लिए भद्दे कमेंट भी लिख रहे है. बता दें कि आदिपुरुष में प्रभास राघव, कृति सेनन माता जानकी और सैफ अली खान लकेंश के किरदार में नजर आए थे. फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Also Read: Sharbani Mukerjee: कहां गुम है सॉन्ग ‘ऐ जाते हुए लम्हों’ की खूबसूरत एक्ट्रेस? रानी मुखर्जी -काजोल से है नाता!
‘आदिपुरुष’ के संवाद

‘आदिपुरुष’ की रिलीज के बाद फिल्म देखने वालों ने सोशल मीडिया पर फिल्म में इस्तेमाल किए गए विवादास्पद संवादों को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया. फिल्म में सबसे विवादास्पद डायलॉग, कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरी बाप की दर्शकों को लगा. ये संवाद फिल्म में भगवान हनुमान द्वारा बोला गया था. इसके अलावा, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, उनकी लंका लगाएंगे” और रघुपति राघव राजा राम बोल और अपनी जान बचा ले वरना आज खड़ा है कल लेटा हुआ मिलेगा जैसे डायलॉग पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई. हालांकि काफी विवाद होने के बाद फिल्म के संवाद बदले गए थे.

Also Read: Sunny Deol ने इन 7 फिल्मों को रिजेक्ट करके की थी बड़ी गलती, आज भी गदर 2 एक्टर को होता होगा अफसोस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें