Bihar Crime News: भागलपुर में चोरों का आतंक कम नहीं हो रहा. चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. वहीं चोरों ने अब नया तरीका भी खोज लिया है. वो अब बेहेश करने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं. घर के अंदर गहरी नींद से सो रहे लोगों को पहले बेहोश कर दिया जाता है उसके बाद बेफिक्र होकर वो चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. तिलकामांझी थाना क्षेत्र में फिर एकबार इसी तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक कॉलोनी में चोर एक मकान में घुसे और किरायेदार के यहां हाथ साफ कर डाला. किराए पर रहने वाले सुमित कुमार और उनके मौसेरे भाई के चेहरे पर स्प्रे डालकर चोरों ने पहले दोनों को बेहोश किया. उसके बाद पूरे घर को खंगाल डाला और सामान वगैरह लेकर फरार हो गए. उनके लिए कोई बाधा अब सामने नहीं थी, घर में सो रहे दोनों व्यक्ति को बेहोश करके चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
पीड़ित सुमित ने थाने में केस दर्ज कराया है. रंजन झा के मकान में किराये पर रहने वाले सुमित ने बताया कि चोर तीन स्मार्ट फोन, 16500 रुपए समेत पर्स व जरूरी कागजात वगैरह लेकर फरार हो गए हैं. बता दें कि तिलकामांझी थाना क्षेत्र में पूर्व में भी ऐसी घटना घट चुकी है.
Also Read: श्रावणी मेला: अजगैबीनाथ मंदिर के महंत को देवघर में जल चढ़ाने की है मनाही, नहीं मानने पर हुआ ये हादसा..
दरअसल, गर्मी के मौसम में लोग खिड़की खोलकर ही अक्सर सोते हैं. चोरों के लिए तब काम और आसान हो जाता है. वो खिड़की के बाहर से ही स्प्रे मारकर अंदर सो रहे लोगों को बेहोश कर देते हैं. उसके बाद आसानी से घर में घुसकर चोरी करते हैं.