15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल पंचायत चुनाव : BJP ने की धारा 144 लागू करने की मांग, कहा- लोकतंत्र के लिए काला दिन

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के हुई हिंसा से माहौल गर्म है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पंचायत चुनाव में हुए हिंसा पर कहा है कि हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगाई जाए.

West Bengal Panchayat Chunav 2023 : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के हुई हिंसा से माहौल गर्म है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पंचायत चुनाव में हुए हिंसा पर कहा है कि हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगाई जाए और सभी बूथों पर सीएपीएफ तैनात की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि आज हम काली पट्टी बांध रहे हैं क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है.

सीबीआई और एनआईए जांच की मांग

साथ ही इस घटना की उन्होंने सीबीआई और एनआईए जांच कराने की भी मांग की है. आगे उन्होंने कहा, मैं राज्य चुनाव आयुक्त से सीएम ममता बनर्जी को मृतकों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश देने के लिए कहूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आज की हिंसा के बाद मरने वालों की कुल संख्या 19 है, जो कि बहुत ही चिंतनीय विषय है.

‘सीएम ममता बनर्जी जिम्मेदार’

आगे उन्होंने इस घटना में राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज राज्य में जो हिंसा हो रही है उसके लिए सीएम ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं. सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि बूथों पर सीआरपीएफ की तैनाती क्यों नहीं की गयी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम आज की हिंसा में मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ अदालत जाएंगे और घटना की विस्तृत जांच की मांग करेंगे.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा के बाद BJP ने TMC पर बोला हमला, कहा- ‘बम संस्कृति’ से शर्मसार हो रहा देश ‘पुनर्मतदान पर चर्चा की जाएगी’

साथ ही आपको बता दें कि राज्य में इस हिंसा ने व्यापक रूप लिया और राज्य के कई जगहों से हिंसक घटना की खबर आई. इस बीच राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जितने भी शिकायत मिले है उसपर विचार किया जाएगा और पुनर्मतदान पर भी चर्चा की जाएगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को राज्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें राज्य चुनाव आयुक्त से मिलने की इजाजत दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें