23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सिमडेगा में 200 टॉपर्स को प्रभात खबर ने दिया प्रतिभा सम्मान, डीडीसी बोले- रुचि के अनुसार चुनें करियर

प्रभात खबर ने सिमडेगा के 200 टॉपर्स को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया. इस मौके पपर डीडीसी अरूण वाल्टर सांगा ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने में प्रभात खबर की अहम भूमिका निभा रही है. ऐसे सम्मान से विद्यार्थियों में हौसला बढ़ता है. कहा कि विद्यार्थी रुचि के अनुसार करियर चुनें.

सिमडेगा, मो इलियास : सिमडेगा के नगर भवन में प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग दो सौ छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी उपायुक्त सह डीडीसी अरूण वाल्टर सांगा ने सफल विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि रुचि के अनुसार करियर चुने.

शिक्षा को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा प्रभात खबर

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा ने कहा कि प्रभात खबर शिक्षा को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है. प्रभात खबर का यह प्रयास अवश्यक ही रंग लायेगा. यह कार्यक्रम बच्चों में उत्साह भरने के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जिस प्रकार आप लोगों ने मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. उसी प्रकार आगे भी अपना प्रयास जारी रखें और लगातार कामयाबी हासिल करें. मेहनत से ही सफलता मिलती है. कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को उनकी रुचि के मुताबिक शिक्षा ग्रहण करायें. उन पर अपनी रुचि नहीं थोपें. उन्हें अपने रुचि के अनुसार करियर चुनने का मौका दें. शिक्षक भी बच्चों को सही मार्गदर्शन दें.

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी वर्ग आगे आयें : एसडीईओ

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सिर्फ शिक्षा विभाग ही नहीं, बल्कि सभी वर्ग को आगे आना होगा. प्रभात का यह कदम काफी सराहनीय है. इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आयेगी तथा उत्सवर्द्धन होगा. उन्होंने कहा कि बच्चों को नियमित स्कूल भेजें .बच्चा निश्चित तौर पर सफल होगा. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों में प्रतियोगिता का माहौल बनायें. बच्चों के लिये सही प्लेटफार्म को चुनाव करें. उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी बच्चों का जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग हर संभव मदद करेगा.

Also Read: PHOTOS: हजारीबाग में 1300 टॉपर्स को प्रभात खबर ने दिया प्रतिभा सम्मान, विद्यार्थी बोले- नहीं भूलेंगे ये क्षण

सम्मान समारोह बच्चों के लिए प्रेरणादायक : प्रो देवराज

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सिमडेगा कॉलेज के शिक्षक प्रो देवराज प्रसाद ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है. विद्यार्थियों की प्रतिभा को तराशने में प्रभात खबर अहम भूमिका निभा रहा है. कहा कि प्रतिभा एक ईश्वरीय वरदान है जो अंधेरे को प्रकाश देता है. आज सिमडेगा जिला शिक्षा के क्षेत्र में काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है.दुनिया के हर क्षेत्र में यहां के प्रतिभावान विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि एक बार टॉप कर जाना काफी नहीं है. यह सिलसिला आगे भी जारी रखें तभी आप कामयाब होंगे.इस सफलता को आगे भी बरकरार रखना होगा.

चुनौतियों का सामना करें विद्यार्थी : ओपी अग्रवाल

वहीं, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह समाज सेवी ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काफी चुनौतियों आएंगी. उक्त चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ें विद्यार्थी. कहा कि चुनौतियों एवं कठिनाइयों को पार करने पर ही जीवन में सफला मिलती है. उन्होंने कहा कि जीवन में व्यवहारिक बनें. साथ ही कड़ी मेहनत व लगन से आगे की पढ़ाई जारी रखें सफलता आपकी कदम चुमेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पढ़ लिख कर जिला एवं राज्य का नाम रोशन करें.

मेहनत से ही सफलता मिलती है : राजेश

राजेश कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत व लगन से ही सफलता मिलती हे. उन्होंने मेहनत कर आगे बढ़ने वाले कई विद्यार्थियों के उदहारण देते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. कहा कि आगे भी मन लगा कर पढ़ाई करें और अपना भविष्य उज्वल बनायें. उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है. शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. शिक्षा के बल पर ही आत्मनिर्भर बनें . जीवन में कड़ी मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी.

Also Read: अच्छी खबर : कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास व आईटीसीटी लैब से लैस है जामताड़ा का यह स्कूल, हो रही हाईटेक पढ़ाई

विद्यार्थियों में दिखा विशेष उत्साह

प्रभात खबर द्वारा सम्मानित किये गये विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला. सम्मान पाकर विद्यार्थी काफी उत्साहित नजर आये. विद्यार्थी इतना उत्साहित थे कि कार्यक्रम से कुछ घंटे पूर्व ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये थे. साथ ही सम्मानित होने के लिये बेताब थे. सम्मानित होने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे. विद्यार्थियों ने प्रभात खबर द्वारा दिये गये मेडल व प्रशस्ति पत्र के साथ जम कर सेल्फी भी ली. काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रभात खबर के बैनर के पास खड़े हो कर खूब फोटो खिंचवाई. इस मौके पर विद्यार्थियों ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा सम्मानित किये जाने पर उन्हें काफी खुशी की अनुभूति हो रही है. बता दें कि सम्मान समारोह की सूचना पर जिले के दूर दराज इलाकों से भी बच्चे सम्मानित होने के लिए पहुंचे थे.

मैट्रिक की परीक्षा पास करने वाले सहिया को भी किया गया सम्मानित

प्रभात खबर सम्मान समारोह में मैट्रिक की परीक्षा पास करने वाले कुछ स्वास्थ्य सहियाओं का भी सम्मानित किया गया. बता दें कि अक्सर स्वास्थ्य सहियाएं कम पढ़ी लिखी होती हैं. उन्हें शिक्षित करने के लिये विज्ञान के शिक्षक आनंद राज ने नि:शुल्क शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है. वह सहियाओं को नि:शुल्क कोचिंग देकर मैट्रिक की परीक्षा के लिये तैयार करते हैं. जिस का परिणाम स्वरूप कई सहियाओं ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास कर ली. इसमें शिक्षक आनंद राज का विशेष योगदान रहा है. आनंद राज ने बताया कि वर्तमान में वह लगभग तीन सौ सहियाओं को नि:शुल्क कोचिंग देकर मैट्रिक की परीक्षा के लिये तैयार कर रहे हैं. इस मौके पर पार्वती शर्मा महिला इंटर कॉलेज के प्राचार्य सत्यव्रत ठाकुर, सर्किट सिटी के मो इमरान उपस्थित थे.

अतिथियों को पौधा और प्रतीक चिह्न देकर किया गया सम्मानित

कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर पार्वती शर्मा महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. वहीं, प्रभात खबर टीम द्वारा सभी अतिथियों को पौधा देकर कर एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण प्रभात खबर प्रभारी रविकांत साहू ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन मो इलियास ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय प्रसाद, तरुण कुमार आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Also Read: झारखंड : खरसावां-कुचाई में बढ़ी ठठेरा पक्षी की चहचहाहट, ठुक-ठुक की आवाज से लोगों को कर रही आकर्षित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें