11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ चुनाव 17 को, अध्यक्ष और महासचिव पद पर 3-3 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला, सूची जारी

पटना यूनिवर्सिटी के शिक्षक संघ चुनाव की घोषणा हो चुकी है. चुनाव 17 जुलाई को होगा. चुनाव को लेकर शनिवार को उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. इस बार के चुनाव में नए शिक्षकों की भूमिका यहां होगी.

पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (पुटा,PUTA) का चुनाव 17 जुलाई को होगा. इसको लेकर शनिवार को उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गयी. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं. अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है. अब अध्यक्ष और महासचिव के पदों के लिए तीन-तीन, उपाध्यक्ष पद के लिए चार, कोषाध्यक्ष के लिए दो, संयुक्त सचिव के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में बच गये हैं. पुटा चुनाव में अध्यक्ष के एक, उपाध्यक्ष के लिए दो, महासचिव के लिए एक, संयुक्त सचिव के लिए दो व कोषाध्यक्ष के लिए एक सीटों पर चुनाव होना है.

नये शिक्षकों का मत निर्णायक

इस बार पुटा चुनाव में नये शिक्षकों का मत निर्णायक होगा. कुल 298 शिक्षकों को वोट करना है. इनमें सबसे अधिक 2017 बैच के करीब 120 शिक्षक हैं. 1996 बैच के 35, 2003 बैच के करीब 90, 2020 बैच के 30, 2012 बैच के 10 और 2009 बैच के नौ शिक्षक हैं.

निर्दलीय उम्मीदवार लगा सकते हैं सेंध 

इस बार दो गुटों को पटखनी देने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार सेंध लगा सकते हैं. वहीं, पुटा के अध्यक्ष पद पर डॉ एसबी राय और डॉ अभय कुमार पुराने नेता हैं. लेकिन इस बार निर्दलीय डॉ मनोज प्रभाकर भी मैदान में हैं. दोनों पुराने नेताओं को मात देने के लिए नये शिक्षकों की लॉबी तैयार की जा रही है. सभी उम्मीदवार नये शिक्षकों के वोट प्राप्त करने की जुगाड़ लगा रहे हैं. इस कारण कई पद पर नये शिक्षकों को भी मैदान में उतारा गया है.

कॉलेज कार्यकारिणी में 15 उम्मीदवार निर्विरोध जीते

वहीं, कॉलेज कार्यकारिणी में 15 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गये हैं. केवल बीएन कॉलेज और कला एवं शिल्प महाविद्यालय से कोई कार्यकारिणी सदस्यों ने नामांकन नहीं कराया था.

ये हैं मैदान में

अध्यक्ष:

  1. शशि भूषण राय

  2. अभय कुमार

  3. मनोज प्रभाकर

उपाध्यक्ष:

  1. कुमार सत्येंद्र यादव

  2. कामेश्वर पंडित

  3. शिव सागर प्रसाद

  4. सरोज सिन्हा

महा सचिव :

  1. सुहेली मेहता

  2. अखिलेश कुमार गुप्ता

  3. विभाष रंजन

कोषाध्यक्ष:

  1. मोहम्मद जियाउल हुसैन

  2. दीप नारायण कुमार

संयुक्त सचिव:

  1. शेखर

  2. सुप्पन प्रसाद सिंह

  3. नम्रता

  4. अमृता

  5. वीरेंद्र कुमार

Also Read: यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने पटना आया सीए का छात्र बन गया लुटेरा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरी बात
कॉलेज कार्यकारिणी में ये चुने गये

  • पटना सायंस कॉलेज: सोवन चक्रवर्ती व प्रियंका शर्मा

  • पटना कॉलेज: प्रेम शंकर झा व दीपेंद्र किशोर आर्य

  • पटना वीमेंस कॉलेज : ज्योति चंद्रा व अवधेश कुमार

  • मगध महिला कॉलेज: मनीष कुमार वर्मा

  • फैकल्टी ऑफ कॉमर्स: प्रेम प्रकाश पंकज

  • फैकल्टी ऑफ आर्ट्स एंड सोशल साइंस: सुप्रिया कृष्णण व सुधीर कुमार ह्मयुनिटी: रमेश कुमार

  • पीजी साइंस : भावुक शर्मा व कुमार सत्येंद्र यादव

  • फैकल्टी ऑफ एजुकेशन: दीप नारायण कुमार

  • फैकल्टी ऑफ लॉ: रवींद्र कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें