पटना के श्रीकृष्णापुरी थाने के आनंदपुरी में रहने वाले जदयू नेता कृष्णा प्रसाद सिंह को बदमाशों ने पुलिस बन कर झांसा दिया और उनके करीब चार लाख रुपये के एक ब्रेसलेट, एक हीरे की अंगूठी व एक पन्ना की अंगूठी लेकर फरार हो गये. यह घटना उनके साथ नागेश्वर कॉलोनी में सात जुलाई की सुबह 10:45 बजे हुई.
कृष्णा प्रसाद सिंह अपने घर से नागेश्वर कॉलोनी स्थित महादेव मंदिर में पूजा करने गये थे. इसके बाद वह पैदल ही घर लाट रहे थे, इस दौरान एडवांस डायग्नोसिस सेंटर के पास बाइक सवार दो व्यक्ति पहुंचे. उन लोगों ने कृष्णा प्रसाद सिंह को रोका और बताया कि वे लोग पुलिस हैं. आप सोने का ब्रेसलेट और अंगूठी दिखा रहे हैं, इन्हें तुरंत खोल कर हाथ में रखिए. इसके बाद उन्होंने अपना सोने का ब्रेसलेट, हीरे की अंगूठी व पन्ना की अंगूठी अंगुली से निकाल कर अपने हाथ में रख ली. इसी दौरान बदमाशों ने उनसे ब्रेसलेट व अंगूठी झपट्टा मार कर छीन ली और गोल्ड जिम वाली गली की ओर भाग गये.
दोनों बदमाशों की उम्र 35 से 40 वर्ष के आसपास थी. इस संबंध में कृष्णा प्रसाद सिंह ने बुद्धा कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला है और बदमाशों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है.
Also Read: पटना में नमामि गंगे का काम कर रही कंपनी के 1.05 करोड़ रुपये का गबन, रिश्तेदारों के खाते में भेजे गये पैसे
इधर, एक अन्य मामले में श्रीकृष्णापुरी थाने के ही बोरिंग रोड राजेश पथ में आदित्य फिजिक्स क्लासेस के समीप बाइक सवार बदमाशों ने महिला एकता की 1.25 लाख रुपये कीमत की 22 ग्राम का सोने की चेन छीन ली और फरार हो गये. यह घटना छह जुलाई की शाम 6.15 बजे की है. महिला उसी गली में किराये का फ्लैट लेकर अपने पति रविशेखर के साथ रहती हैं.
बताया जाता है कि महिला शाम में टहलने के लिए अपनी गली में निकली थी. वह जैसे ही राजेश पथ के आदित्य फिजिक्स क्लासेस के पास पहुंची, वैसे ही उनके पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली और भाग निकले. एक बदमाश ने ब्लू रंग का टीशर्ट पहना था. एकता ने घटना की जानकारी श्रीकृष्णापुरी पुलिस को दी.
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला. जिसमें दो बदमाशों की तस्वीर सामने आयी है. हालांकि तस्वीर स्पष्ट नहीं है. विदित हो कि एसएसपी ने हाल में ही सभी डीएसपी व थानाध्यक्षों को सुबह पांच बजे से आठ बजे तक और शाम पांच बजे से आठ बजे तक अपने-अपने इलाके में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है.