पटना. साइबर शातिरों द्वारा ठगी का एक नया तरीका सामने आया है. इस बार साइबर शातिर पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. ऐसा ही मामला शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर के सरकारी क्वार्टर में रहने वाली युवती अंजली कुमारी से शातिरों ने पुलिस वर्दी पहनकर वीडियो कॉल किया और फिर डरा कर तीन बार में 23 हजार रुपये ठग लिया.
अंजली ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने पहले कहा कि आपके ऊपर थाने में केस किया गया है. अब आपकी गिरफ्तारी होगी. अपना पता बताएं. अंजली घबरा गयी. कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल आया.
वीडियो कॉल करने वाला पुलिस की वर्दी पहने हुए था. उसने खुद को पटना पुलिस का दरोगा बताया और युवती को डराया. कहा कि मैं पटना पुलिस में दारोगा हूं, तुम पर केस दर्ज हुआ है. डर के मारे युवती ने तीन बार में 23 हजार रुपए शातिर के यूपीआई पर ट्रांस्फर कर दिया. जब शातिरों की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ती गयी तो युवती ने इसकी जानकारी अपने परिवार को दी. इसके बाद परिवार संग युवती सीधे शास्त्रीनगर थाने पहुंच गयी और मामला दर्ज करवाया.
Also Read: बिहार फिल्म पॉलिसी का ड्राफ्ट लगभग तैयार, इन शर्तों को पूरा करने पर मिलेगी सब्सिडी
इधर पटेल नगर की रहने वाली एक युवती को असामाजिक तत्वों ने फोन कर तस्वीर वायरल करने की धमकी दी है. युवती वीमेंस कॉलेज की छात्रा है. जब वह घर पर थी तभी युवती के मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने युवती के साथ बदसलूकी की और उसने धमकाया कि वह युवती का अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इस घटना की शिकायत छात्रा ने एसएसपी से की है, जिसके बाद शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने छात्रा के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.