22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: श्री शिव शक्ति मंदिर के सातवें वार्षिकोत्सव पर 9 जुलाई को निकलेगी कलश यात्रा, 600 महिलाएं उठाएंगी कलश

श्री शिव शक्ति मंदिर समिति के अध्यक्ष अरबिंद कुमार मिश्र ने बताया कि मंदिर के सातवें वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन को लेकर कमेटी गठित की गयी है. 09 जुलाई (रविवार) की सुबह साढ़े नौ बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी. आचार्य पंडित केदार नाथ मिश्र पूजा-अर्चना करायेंगे.

रांची: रांची के रातू रोड स्थित न्यू मधुकम (रोड नंबर-5H) के श्री शिव शक्ति मंदिर का सातवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. 09 जुलाई (रविवार) की सुबह 9:30 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसमें करीब 600 महिलाएं कलश उठाएंगी. 10 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी को कलश स्थापना, बेदी पूजन व सामूहिक रुद्राभिषेक होगा. 11 जुलाई को शाम में भंडारा होगा. आचार्य पंडित केदार नाथ मिश्र पूजा-अर्चना करायेंगे. 12 जुलाई को रात्रि में भक्ति जागरण होगा. ये जानकारी श्री शिव शक्ति मंदिर समिति के अध्यक्ष अरबिंद कुमार मिश्र ने दी.

वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन को लेकर कमेटी गठित

श्री शिव शक्ति मंदिर के सातवें वार्षिकोत्सव को धूमधाम से मनाये जाने को लेकर श्रद्धालु शनिवार की देर रात तक तैयारी में जुटे रहे. कलश यात्रा को लेकर भक्त तैयारी करते रहे. रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी. इसमें करीब 600 महिलाएं कलश उठाएंगी. श्री शिव शक्ति मंदिर समिति के अध्यक्ष अरबिंद कुमार मिश्र ने बताया कि मंदिर के सातवें वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन को लेकर कमेटी गठित की गयी है. मार्गदर्शक मंडल में राम बाबू दास, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, मणिकांत झा, महेंद्र शर्मा, दामोदर वर्मा, विंध्याचल पांडेय एवं अन्य हैं. कार्यकारी अध्यक्ष-अनुज सोनी, उपाध्यक्ष-राजीव वर्मा, अशोक सोनी, कोषाध्यक्ष-जनार्दन प्रसाद, सह कोषाध्यक्ष-हरिनारायण, संजीव, मंदिर संचालन प्रभारी-मनोज मिश्रा, प्रचार-अजय सोनी, राजेश सोनी, मंच संचालन-प्रवीण मिश्रा, अशोक मिश्रा, विपिन कुमार. राहुल, शिवम, कन्हैया, वंशी, आकाश, मोहित, बाबूलाल, कवि, रवि, कौशल, चंदन झा, भास्कर, पेंटल, संतोष वर्मा समेत अन्य को भी जिम्मेदारी दी गयी है. भंडारा और मंदिर व्यवस्था प्रमुख संतोष गुप्ता बनाए गए हैं.

Also Read: कोयला मजदूरों पर बनी फिल्म रैट ट्रैप को मिला सत्यजीत रे सिल्वर अवार्ड फॉर सेकेंड बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवार्ड

ये है वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

09.07.18- मंगल कलश यात्रा

10.07.18-कलश स्थापना, बेदी पूजन व सामूहिक रुद्राभिषेक

11.07.18- शाम में भंडारा

12.07.18-रात्रि में भक्ति जागरण.

Also Read: झारखंड: मिथिलेश कुमार सिंह को ईडी का समन, 10 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें