14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गोड्डा रेलवे स्टेशन का होगा विस्तार, पीरपैंती व पाकुड़ रेल मार्ग से जल्द जुड़ेगा

ईस्टर्न रेलवे के जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी ने अमृत भारत योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द गोड्डा रेलवे स्टेशन नये रूप में दिखेगा. वहीं, गोड्डा-पीरपैंती व पाकुड़ रेल लाइन के निर्माण के बाद रेल के मामले में हब बनेगा.

Indian Railways News: गोड्डा रेलवे स्टेशन का नये सिरे से विस्तार होगा. अमृत स्टेशन योजना के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लेने ईस्टर्न रेलवे के जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी शनिवार को गोड्डा पहुंचे. इनके साथ मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे और रेलवे के अन्य पदाधिकारी भी साथ थे. जीएम सबसे पहले गोड्डा रेलवे स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया. उनको चार्ट के माध्यम से गोड्डा रेलवे स्टेशन पर निर्मित होनेवाले वाशिंग पिट, स्टेशन का डिजाइन, प्लेटफॉर्म का डिजाइन, पार्किंग एरिया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था आदि प्लानिंग को डीआरएम द्वारा दिखाया गया. इससे पहले रेलवे की टीम विशेष इंस्पेक्शन स्पेशल ट्रेन से गोड्डा पहुंची. जीएम श्री द्विवेदी को स्टेशन मास्टर नीतेश कुमार ने बुके सौंप कर स्वागत किया.

अमृत भारत स्टेशन के तहत गोड्डा रेलवे स्टेशन का होगा विकास

जीएम ने स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अदाणी पावर प्लांट की लाइन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान जीएम ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन के तहत गोड्डा रेलवे स्टेशन का विकास किया जायेगा. गोड्डा बहुत जल्द पीरपैंती व पाकुड़ रेल मार्ग से जुड़ेगा. पीरपैंती के लिए रेलवे को जमीन अधिग्रहण का इंतजार है. विकास कार्य बढ़ने पर गोड्डा रेलवे के मामले में हब बनेगा.

रेल के मामले में गोड्डा है डेवलपिंग एरिया

उन्होंने कहा कि जिलेवासियों के लिए यह खुशी की बात है. अगले एक साल में और भी बेहतर होगा. बताया कि यहां बहुत सारे प्रोजेक्ट्स आनेवाले हैं. यह रेल के मामले में डेवलपिंग एरिया है. यहां स्टेशन के बारे में बेहतर प्लानिंग की गयी है. इसका निरीक्षण करने वे स्वयं पहुंचे हैं.

Also Read: झारखंड : गुमला में नहीं हुई अच्छी बारिश, फिर भी खरीफ फसलों की खेती में जुटे किसान

गोड्डा से देवघर तक सीधी रेल सेवा बोर्ड के निर्णय के बाद : डीआरएम

जीएम ने बताया कि अगले एक माह में वाशिंग पिट निर्माण के लिए टेंडर निकाला जायेगा. इसके बाद काम शुरू हो जायेगा. इस पर वर्क आउट किया जा रहा है. इस मामले में डीआरएम से जवाब लिया. इसके साथ ही डीआरएम द्वारा गोड्डा से हंसडीहा होते हुए सीधे देवघर तक रेल परिचालन शुरू करने की बात भी कही. बताया कि जल्द ही इस पर भी काम पूरा कर लिया जायेगा. रेलवे की ओर से बोर्ड को अपना रिकमेंडेशन भेज दिया गया है. जीएम ने भी बताया कि नयी रेल को चलाने के लिए कई सिस्टम होते हैं कई परेशानियां होती है. इस पर काम किया जायेगा. बोर्ड से आदेश आने के बाद इस पर रेल परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. बताया कि हमारे यहां डिमांड की समस्या नहीं है. केवल कैपेसिटी बढ़ाया जा रहा है. आनेवाले दिनों में और भी कई ट्रेनें चलेगी.

सांसद की पहल पर गोड्डा पहुंचे थे जीएम

मालूम हो कि रेलवे के जीएम समेत अन्य अधिकारी गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर गोड्डा पहुंचे थे. सांसद ने क्षेत्र में रेलवे के विकास की असीम संभावनाओं को देखते हुए सभी प्रोजेक्ट्स को गति प्रदान करने के लिए रेलवे के अधिकारियों को निरीक्षण करने की बात कही थी, उनकी पहल पहल इस्टर्न रेलवे की टीम ने कार्यों का जायजा लिया. मालूम हो कि सांसद की पहल पर ही गोड्डा-पीरपैंती रेललाइन की सौगात मिली थी. जमीन अधिग्रहण की अड़चन के बाद मामला ठंडा पड़ गया था. सांसद की पहल पर प्रोजेक्ट्स पर काम चालू हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें