6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: स्कॉर्पियो का पीछा कर रही सीवान पुलिस की गश्ती गाड़ी ने ट्रक में मारी टक्कर, ASI की मौत, कई जख्मी

Bihar: सीवान पुलिस की गाड़ी भीषण हादसे का शिकार हो गयी. हुसैनगंज थाने की गश्ती गाड़ी ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो का पीछा करने के दौरान ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे गश्ती गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक जमादार की मौत हो गयी.

सीवान में एक भीषण सड़क हादसे में एएसआइ की मौत हो गयी जबकि कई अन्य पुलिसकर्मी जख्मी है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के मराछिया मोड़ की है जहां हुसैनगंज थाने की गश्ती गाड़ी एक संदिग्ध स्कॉर्पियो का पीछा करने के दौरान सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गश्ती गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. जमादार की मौत इस हादसे में हुई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हुसैनगंज थाने की गाड़ी गश्ती पर निकली थी. इसी दौरान सैनगंज थाना क्षेत्र के गभीरार गांव के पास एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से गुजरते पुलिसकर्मियों ने देखा तो उन्हें दाल में कुछ काला लगा. जिसके बाद गश्ती गाड़ी पर सवार होकर पुलिस की टीम ने उसका पीछा किया.

स्कॉर्पियो का पीछा करने के दौरान पुलिस वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया और मैरवा थाना क्षेत्र के मराछिया मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में टक्कर मार दी. मोड पर कट लेने के दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया था और ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं जमादार की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि 4 पुलिसकर्मी जख्मी बताए जा रहे हैं.

मृतक जमादार की पहचान ASI भुवनेश्वर सिंह के रूप में की गयी है. वहीं बाकी पुलिसकर्मियों को प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शनिवार को रात 2 बजे के करीब की ये घटना बताई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें