India Vs Pakistan, World Cup 2023: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चूका है. जिसके तहत भारत और पाकिस्तान 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. लेकिन वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर पाकिस्तान की ओर से लगातार बयानबाजी की जा रही है. एक तरफ पीसीबी अपने स्थलों और एशिया कप की मेजबानी को लेकर भारत की यात्रा का बॉयकॉट करने की बात करता है. दूसरी ओर अब पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है, तो उनकी टीम भी 2023 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पाकिस्तानी खेल मंत्री एहसान मजारी ने कहा, ‘मेरी निजी राय है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है, इसलिए अगर भारत अपने एशिया कप मैच तटस्थ स्थान पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी भारत में हमारे विश्व कप मैचों के लिए यही मांग करेंगे.’ बता दें वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल जारी होने के बाद पीसीबी राजनीतिक कारणों से अहमदाबाद में मैच खेलने के लिए तैयार नहीं था. हालांकि, उनकी आपत्ति को ICC ने खारिज कर दिया. इसके बाद से ही पाकिस्तान का विश्व कप से बाहर होने की संभावना बनी हुई है.
यह बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर विश्व कप में देश की भागीदारी के मुद्दे पर विचार करने के लिए एक हाई-प्रोफाइल समिति गठित करने के एक दिन बाद आया है. समिति के जनादेश को साझा करते हुए मजारी ने कहा, समिति की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे और मैं उन 11 मंत्रियों में से हूं जो इसका हिस्सा हैं. हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री को देंगे, जो पीसीबी के संरक्षक प्रमुख भी हैं. पीएम अंतिम फैसला लेंगे.’
मजारी ने आगे बताया कि भारत का पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से इनकार करना उनके लिए पहेली है. उन्होंने कहा, ‘भारत खेल को राजनीति में लाता है. मुझे समझ नहीं आता कि भारत सरकार अपनी क्रिकेट टीम यहां क्यों नहीं भेजना चाहती. कुछ समय पहले भारत से एक विशाल बेसबॉल दल खेलने के लिए इस्लामाबाद में था. वहां ब्रिज टीम भी थी पाकिस्तान की यात्रा की. वहां लगभग 60 से अधिक लोग थे, मैं कार्यक्रम का मुख्य अतिथि था. वे यहां जीते और चले गए. पाकिस्तान की फुटबॉल, हॉकी और शतरंज टीमें भी भारत की यात्रा करती हैं.’
मजारी ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट दौरों को फिर से शुरू करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘यह टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले क्रिकेट मैचों में से एक है. हम ऐसा चाहते हैं, हम चाहते हैं कि स्वस्थ क्रिकेट खेला जाए. हमें भारत से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है.’