पटना. लोजपा (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि वह हाजीपुर से इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात करने के बाद चिराग ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एनडीए में उनके शामिल होने पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. चाचा पारस को लेकर चिराग आज कुछ नरम दिखे. चाचा पशुपति कुमार पारस को लेकर पूछे गये एक सवाल पर चिराग ने कहा कि वह (पशुपति कुमार पारस) गठबंधन (एनडीए के साथ) का हिस्सा होंगे या नहीं, इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. गठबंधन में एक नेता का महत्व इस बात पर निर्भर करेगा कि उन्हें किस तरह का जन समर्थन प्राप्त है. 29 अगस्त को चिराग पासवान ने कहा था कि वह किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे, जिसमें चाचा पशुपति कुमार पारस शामिल हैं.
इससे पूर्व लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के तरफ से रविवार को पटना में राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी थी इस बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि चिराग पासवान गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला लेंगे. बैठक से बाहर आने के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह इस बार हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. हाजीपुर से चुनाव लड़ने को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर तो बिल्कुल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) लड़ेगी. इसमें कहीं कोई संदेह नहीं है. यह हमारी सीट रही है, इस लिहाजा इस सीट को छोड़ने की तो बात ही नहीं उठती है. यह बात साफ़ है बिल्कुल हमारी पार्टी वहां से चुनाव मैदान में होगी.
भाजपा से गठबंधन को लेकर उन्होंने केवल सकारात्मक संकेत दिये. चिराग पासवान ने कहा कि आज हमारी राष्ट्रीय और प्रदेश के प्रभारी के साथ बैठक हुई हैं और इस बैठक में गठबंधन करने को लेकर बातचीत हुई है. पार्टी के तमाम पदाधिकारियों द्वारा मुझे अधिकृत किया गया है गठबंधन को लेकर कोई फैसला लेने के लिए. अभी मुझे लगता है कि इसको लेकर कुछ और चर्चा होगी, लेकिन फैसला जल्द ही ले लिया जाएगा. मंत्री पद के सवाल पर चिराग ने कहा कि यह सब बातें बाद की हैं. अभी हम इन सब बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. गठबंधन को लेकर बातें हो रही हैं. समय आने पर अन्य बातों की जानकारी भी आप से साझा करेंगे.