17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के कई राज्यों में भारी बारिश के बाद स्थिति खराब, अमित शाह ने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के LG से की बात

दिल्ली में भारी बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 153 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई. जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है.

देश के कई राज्यों में भारी बारिश जारी है. दिल्ली में जहां 41 साल पहले का रिकॉर्ड टूटा है, वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से स्थिति खराब हो चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के उपराज्यपाल से बात की और राज्य में बारिश की स्थिति के बारे में आपडेट लिया.

शाह ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से बात की, अमरनाथ यात्रा पर लिया अपडेट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से बात की. शाह ने भारी बारिश के कारण निलंबित अमरनाथ यात्रा के बारे में अपडेट लिया. जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. पुंछ में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में दो सैनिक बह गये. मालूम हो खराब मौसम के कारण शुक्रवार से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण अधिकारियों ने रविवार को श्रद्धालुओं के एक जत्थे को जम्मू आधार शिविर में रोक दिया. अधिकारियों ने बताया कि यात्रा स्थगित होने के बाद 6,000 अमरनाथ यात्री रामबन में फंसे हुए हैं.

दिल्ली में टूटा 41 साल का रिकॉर्ड

दिल्ली में भारी बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 153 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई. जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई इलाके पानी में डूब गये. शनिवार को दिनभर सड़कें तालाब में बदल गयीं, जिससे ट्रैफिक में गाड़ियां रेंगती नजर आयीं. कई घर के दीवार ढह गयीं.

Also Read: Delhi NCR में आफत की बारिश, सीएम केजरीवाल ने अफसरों की छुट्टी की कैंसिल, तस्वीरों में देखें हालात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें