एशिया कप 2023 (Asia Cup) को लेकर पाकिस्तान में विवाद जारी है. इस टूर्नामेंट का आयोजन आखिर कब होगा इसे लेकर अभी तक इसे लेकर कुछ साफ नहीं हो सका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए चीफ जका अशरफ और पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल पर आपत्ति जताई है. पीसीबी के नए मुखिया जका अशरफ एशिया कप को लेकर जल्द ही बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुखिया जय शाह से मुलाकात करेंगे.
हाइब्रिड मॉडल पर पलटा पाकिस्तान
पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने एशिया कप 2023 के हाइब्रिड मॉडल पर आपत्ति जताई है. एहसान मजारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि ‘ पाकिस्तान मेजबान है, उसे सभी मैच पाकिस्तान में आयोजित करने का अधिकार है. क्रिकेट प्रेमी यही चाहते हैं. मैं हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहता. मेरी व्यक्तिगत राय, चूंकि पीसीबी मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है, तो यह है कि यदि भारत अपने एशिया कप में अपने मैच तटस्थ स्थानों पर खेलने की मांग करता है तो हम भी भारत में वर्ल्ड कप के दौरान अपने मैचों को तटस्थ स्थान पर खेलने की मांग करेंगे.’
श्रीलंका के साथ मेजबानी साझा करने से नाखुश हैं पीसीबी चीफ
एशिया कप 2023 के हाइब्रिड मॉडल के लिए जब सभी भाग लेने वाले देश तैयार हो गए तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए मुखिया और खेल मंत्री एहसान मजारी ने इसपर अपनी आपत्ति जताई है. नए पीसीबी चीफ और खेल मंत्रालय श्रीलंका के साथ एशिया कप की मेजबानी का अधिकार साझा करने से नाखुश हैं. वहीं बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल पर पिछले हफ्ते ही अपना रुख साफ कर चुका है. बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने पिछले हफ्ते ही इनसाइडस्पोर्ट को बताते हुए कहा था कि ‘हाइब्रिड योजना को बदलने का कोई सवाल ही नहीं है. यह मत भूलिए कि पीसीबी ने ही हाइब्रिड मॉडल का अनुरोध किया था। वे हर नए अध्यक्ष के साथ रुख बदल सकते हैं लेकिन यह एक व्यक्ति की इच्छा पर काम नहीं करता है. इसमें लॉजिस्टिक्स, ब्रॉडकास्टर्स समेत अन्य चीजें शामिल हैं’
Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बेतुका बयान, ‘ भारत हमारे खिलाफ सीरीज नहीं खेलता क्योंकि…’