विराट कोहली का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से नहीं चल पा रहा है. विराट कोहली के टेस्ट में इसी खराब फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि मौजूदा समय में जो फैब-4 थे वह अब फैब-3 रह गया है. क्योंकि विराट कोहली अब इसका हिस्सा नहीं है. अब इसमें स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन ही हैं. आपको बता दें कि इन तीन बल्लेबाजों के साथ विराट कोहली को फैब-4 का हिस्सा माना जाता है.
विराट कोहली नहीं है फैब-4 का हिस्सा
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने फैब-4 पर बड़ा बयान दिया है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि कोहली अब फैब-4 का हिस्सा नहीं है. आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ‘एक समय कोहली, रूट, स्मिथ और विलियम्सन फैब-4 हुआ करते थे. उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर भी एक नाम थे जो इन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो सकते थे. आकाश ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट की बात कर रहे हैं वो भी 2014 से 2019 के बीच के पीरियड की लेकिन अब फैब-4 नहीं फैब-3 हैं. आकाश ने यह भी बताया कि साल 2014 से 2019 के बीच विराट ने 62 टेस्ट मैच में 5695 रन बनाए. उनका प्रदर्शन इस दौरान जबरदस्त था. उनका औसत इस बीच 58.71 का था वहीं उन्होंने 21 शतक जड़े थे.
2019 के बाद प्रदर्शन में आई गिरावट
आकाश ने आगे कहा कि साल 2019 के बाद विराट कोहली के प्रदर्शन में गिरावट आई. 2019 के बाद से उन्होंने 25 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1277 रन निकले हैं जो कि उनके स्तर के खिलाड़ी को सूट नहीं करते हैं. कोहली का इस दौरान औसत भी बेहद साधारण सिर्फ 29.69 का रहा. वहीं उनके बल्ले से सिर्फ 1 शतक अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकला. हालांकि आकाश ने कहा कि कोहली शानदार बल्लेबाज हैं और फिर से फैब-4 में वापसी कर सकते हैं.
Also Read: INDW vs BANW: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, हरमनप्रीत ने बल्ले से किया धमाल