12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन का पहला सोमवार आज, काशी विश्वनाथ धाम में विशेष व्यवस्था, प्रदेश के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Sawan Somwar: सावन का पहला सोमवार आज है. श्रावण मास के पहले सोमवार को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में अपार भक्तों की भीड़ उमड़ी है. इस बार दिव्यांग व बुजुर्ग भक्तों के लिए व्हीलचयर, निशुल्क ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है.

लखनऊ. आज सावन का पहला सोमवार है. मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. हरिद्वार से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक भक्तों का सैलाब नजर आ रहा है. 59 दिन के इस सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई यानि आज है. पहले सोमवार होने के चलते वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है. श्रावण मास के पहले सोमवार को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में अपार भक्तों की भीड़ उमड़ी है. इस बार दिव्यांग व बुजुर्ग भक्तों के लिए व्हीलचयर, निशुल्क ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है. आने वाले भक्तों को 30 मिनट में दर्शन कराने का प्रयास रहेगा.

भक्तों के लिए विशेष इंतजाम

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सारी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के आदेश दिए गए हैं. बाबा के दर्शन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. रेड कारपेट पर श्रद्धालुओं के लिए पुष्प वर्षा की जाएगी. बाबा विश्वनाथ धाम के आसपास कई जगहों पर बड़ी एलइडी टीवी से बाबा विश्वनाथ के दर्शन का सजीव प्रसारण भी होगा. इस दौरान भक्तों के लिए पीने का पानी, गर्मी को देखते हुए पंखा और कूलर की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही बारिश को लेकर भी विशेष बचाव के उपाय किए गए है.

Also Read: कानपुर: शिक्षा मंथन कार्यक्रम में बोलीं राज्यपाल, विभागों से प्रेजेंटेशन कराएं और शिक्षा में सुधार करें मंत्री
अयोध्या रामनगरी शिवभक्ति में लीन

अयोध्या रामनगरी शिवभक्ति में लीन हो गई है. राम नगरी में हर हर बम के जयकारे गूंज रहे हैं. सावन के पहले सोमवार को राम नगरी में शिव भक्तों का रेला उमड़ा हुआ है. शिव भक्तों ने प्राचीन शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का पूजन व जलाभिषेक कर रहे है. वहीं सावन के पहले सोमवार होने के कारण हनुमानगढ़ी में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी है. सुबह से ही राम नगरी में बोल बम के जयकारे गुंजायमान होने लगे हैं. शिवालयों में ओम नम: शिवाय, हर-हर महादेव की गूंज रही हैं. सावन के पहले सोमवार होने के कारण हजारों की संख्या में भक्त नजर आ रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें