19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आज से, प्रथम अनुपूरक बजट समेत कई विधेयक पेश किये जाने की संभावना

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सत्र के शिक्षक नियुक्ति जैसे मुद्दों को लेकर हंगामेदार होने के आसार हैं. वहीं सत्र के दौरान प्रथम अनुपुूरक बजट समेत कई विधेयक पेश किये जाने की संभावना है.

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र सोमवार से आरंभ हो रहा है. इस दौरान दोनों सदनों में कुल पांच बैठकें होंगी. सदन की कार्यवाही आरंभ होने के पूर्व हुई सर्वदलीय बैठक में भाजपा के बहिष्कार को देखते हुए सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पक्षों के मुख्य सचेतकों ने अपने-अपने विधानमंडल सदस्यों को पटना में ही रहने का निर्देश जारी किया है. सत्र के दौरान प्रथम अनुपुूरक बजट समेत कई विधेयक पेश किये जाने की संभावना है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा सदन में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के साथ-साथ अन्य मसलों पर सरकार को घेरने का ऐलान कर चुकी है. वहीं, सत्ता पक्ष भी विपक्ष के हमले पर सरकार का बचाव रणनीति बनाकर करने की तैयारी में है.

विधान मंडल के आसपास रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, धरना-प्रदर्शन पर रोक

विधान मंडल सत्र को लेकर सोमवार से आसपास क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सत्र चलने तक आसपास के इलाके में धरना-प्रदर्शन पर रोक रहेगा. बिहार विधान मंडल में पास के बगैर किसी को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. पटना सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने सत्र की अवधि तक धारा-144 लागू किया है. इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर 80 मजिस्ट्रेट के साथ लगभग 400 पुलिस बल विभिन्न जगहों पर तैनात रहेंगे. आर ब्लॉक चौराहा, मुख्य सचिवालय के मेन गेट, यारपुर रेल गुमटी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी. संगठनों के द्वारा मांगों को लेकर प्रदर्शन किये जाने पर गर्दनीबाग धरना स्थल पर भी मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. वहां पर संगठन की ओर से ज्ञापन ले लिया जायेगा.

बिहार विधान मंडल में आज

  • बिहार विधानमंडल के माॅनसून सत्र के पहले दिन (सोमवार को) सदन में यदि कोई नये सदस्य आये हों तो उनका शपथ ग्रहण कराया जायेगा.

  • विधानसभा में अध्यक्ष और परिषद में सभापति का प्रारंभिक संबोधन होगा.

  • यदि कोई अध्यादेश जारी हुआ, तो राज्यपाल की ओर से उसकी प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियां का सदन पटल पर रखी जायेंगी.

  • वित्तीय वर्ष 2023 -2024 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी भी पेश किया जायेगा.

  • शोक प्रस्ताव के साथ पहले दिन की कार्यवाही स्थगित कर दी जायेगी.

Also Read: बिहार के सरकारी स्कूलों में होगी 39000 से ज्यादा बहाली, विद्यालय शिक्षा समिति करेगी नियुक्ति, जानें डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें