12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा से गांजा तस्करी करने वाली झारखंड की महिला बिहार से गिरफ्तार, प्रति खेप मिलते थे 6000 रुपये

आरा स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या तीन से रेल पुलिस ने देश के विभिन्न राज्यों में गांजा तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला झारखंड की रहने वाली है और वो ओडिशा से गांजा की तस्करी करती थी.

पटना. ओडिशा से देश के विभिन्न राज्यों में गांजा तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. झारखंड के बोकारो स्थित कस्मर की रहने वाली 43 वर्षीया पुतुल देवी को उसके रिश्तेदार भोजपुर के नवादा थाना क्षेत्र निवासी 43 वर्षीय पारसनाथ साह के साथ रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब आरा स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पुतुल देवी पांच किलो गांजा लेकर पारसनाथ को देने पहुंची थी. पहले से मौजूद रेल पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुतुल देवी के पास से पांच किलो गांजा के साथ-साथ दो मोबाइल भी मिला है.

गिरोह का मास्टरमाइंड है ओडिशा का राहुल

रेल एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गांजा तस्कर गिरोह का मास्टरमाइंड ओडिशा का राहुल है. पूछताछ में पुतुल ने बताया कि ओडिशा के खुर्दा निवासी राहुल गांजा देता और कब-कहां-किसे गांजा डिलीवरी करनी है, यह बताता है. इसके लिए राहुल प्रति खेप छह हजार रुपये देता है. वहीं, जिस शख्स को गांजा देना होता है, उससे भी एक हजार रुपये कमीशन के रूप में मुझे मिलते हैं. रेल पुलिस ने जब पुतुल देवी की तलाशी ली, तो उसके पास से अलग-अलग राज्यों के लिए दो टिकट मिले हैं, जिसे टीम ने जब्त कर लिया. आरा रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया.

मालूम हो कि इससे पहले राहुल ने दो छात्रों को टूर कराने के नाम पर भारी मात्रा में गांजा तस्करी करने का जिम्मा दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. दोनों छात्रों के पास से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद हुआ था.

Also Read: बिहार में गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का भांडाफोड़, ओड़िशा से गांजा ला रहे दो छात्र गिरफ्तार
आरा में पारसनाथ का बड़ा नेटवर्क, दोगुने में बेचता था गांजा

रेल पुलिस ने महिला तस्कर पुतुल के साथ गिरफ्तार चाचा पारसनाथ से पूछताछ की, तो पता चला कि पारसनाथ लगातार ओडिशा से गांजा मंगवाता था. जिस दाम पर गांजा आता था, उसे दोगुने दाम पर आरा में छोटे-छोटे तस्करों को सप्लाइ करता था. बताया गया कि पारसनाथ डायरेक्ट राहुल से डील करता था और फोन पर ऑर्डर और पेमेंट कर माल किसी के माध्यम से मंगवाता था. पारसनाथ का आरा में मादक पदार्थ गिरोह का एक बड़ा नेटवर्क है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें