13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, गाजियाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों में आज से स्कूल बंद, जानें पूरी डिटेल

School Holiday Due To Rain: यूपी के कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश के कई शहरों में पानी भरने के कारण लोग फंसे हुए हैं. इन सब के बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर में सभी 12वीं तक के स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

School Holiday Due To Rain: उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी हिस्सों में पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. जिसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. वहीं दूसरी ओर यूपी के कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश के कई शहरों में पानी भरने के कारण लोग फंसे हुए हैं. इन सब के बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर में सभी 12वीं तक के स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

बागपत में 12वीं तक से सभी स्कूल बंद

दरअसल बारिश को देखते हुए यूपी के बागपत में 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. शहर के DM ने आज से यानी 10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक अवकाश घोषित किया. क्योंकि बागपत में भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते यह फैसला लिया गया है.

बुलंदशहर में स्कूल बंद

यूपी के बुलंदशहर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसे देखते हुए यहां के डीएम ने 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. भारी बारिश के कारण बुलंदशहर में आज (10 जुलाई) को सभी स्कूल बंद रहेंगे.

नोएडा में स्कूल कब तक रहेंगे बंद

नोएडा में भारी बारिश की वजह से स्कूल बंद किए गए हैं. डीएम ने सोमवार (10 जुलाई) को स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं. 1 से 12 तक के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल बंद करने के आदेश जारी किया गया है.

Also Read: UP Weather: लखनऊ में बारिश के बीच खिली धूप, यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानिए मौसम का हाल
गाजियाबाद में स्कूल कब तक रहेंगे बंद

भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने गाजियाबाद में अलर्ट जारी किया है. बारिश के चलते यहां कई जगहों पर जलभराव हो गया है. कई इलाकों में लोग फंसे हुए हैं. वहीं बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों को 15 जुलाई तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें