15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AI-Created News Anchor: मिलिए एआई निर्मित न्यूज एंकर ‘लिसा’ से, इन्हें कई भाषाओं का है ज्ञान

AI-Created News Anchor: ओटीवी, एक निजी समाचार चैनल, ने राज्य के पहले कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) समाचार प्रस्तुतकर्ता को पेश किया. लिजा का अनावरण समारोह रविवार को भुवनेश्वर में हुआ.

AI-Created News Anchor: ओडिशा के एक निजी समाचार चैनल ओटीवी ने एक एआई से निर्मित न्यूज एंकर लिसा को पेश किया है. लिजा का अनावरण समारोह रविवार को भुवनेश्वर में हुआ.

कुछ ऐसे नजर आई एआई निर्मित एंकर

एआई-संचालित समाचार एंकर, एक उत्कृष्ट ओडिशा हथकरघा साड़ी पहने हुए, ओटीवी नेटवर्क के टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफार्मों पर ओडिया और अंग्रेजी दोनों में समाचार प्रस्तुत करेगी.

ओटीवी के प्रबंध निदेशक ने कही ये बात

ओडिशा टेलीविज़न लिमिटेड (ओटीवी) के प्रबंध निदेशक जगी मंगत पांडा ने कहा, “एक समय था जब कंप्यूटर एक अद्भुत चीज़ थी.” हालाँकि, समय बदल गया है और लोग अब इंटरनेट पर अधिक समय बिताने लगे हैं. समय के साथ चलने के लिए, ओटीवी, जिसने हाल ही में टेलीविजन पत्रकारिता में 25 वर्ष पूरे किए हैं, ने ओडिशा का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समाचार एंकर पेश किया है.” “क्योंकि टेलीविजन प्रसारण में एआई का उपयोग अभी भी अपने प्रारंभिक चरण में है, एआई समाचार एंकर लिसा कई नए मील के पत्थर स्थापित करने के लिए तैयार है.” उन्होंने कहा लिसा फ्री-टू-एयर क्षेत्रीय टेलीविजन प्रसारण में पहली एआई एंकर है. इसी तरह, लिसा पहली ओडिया समाचार एंकर है .

क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

धरती पर इंसान को सबसे बुद्धिमान माना जाता है. यानी इंसानी बुद्धि किसी भी टास्क को परफोर्म कर सकती है. वहीं जब मशीन किसी इंसानी काम को इंसानो की तरह सोच-समझ कर करने लगे तो वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहलाती है.

साल 1950 में किसी मशीन को इसी परिभाषा के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस माना जाता था. समय के साथ एडवांस होती टेक्नोलॉजी के साथ मशीन को लेकर इस परिभाषा में भी कई बदलाव हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें