22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: ईशान किशन या केएस भरत किसे मिलेगा मौका, पहले टेस्ट में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला डोमेनिका के विंडसर पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. पहले टेस्ट में ईशान किशन या केएस भरत किसे मौका मिलेगा यह सवाल बना हुआ है.

वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला डोमेनिका के विंडसर पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच से पहले सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहीं इस प्रैक्टिस के बीच यह सवाल फिर से उठने लगा है कि पहले टेस्ट में ईशान किशन या केएस भारत किसे मौका मिलेगा. एक ओर भरत का बल्ला अबतक टीम इंडिया के लिए नहीं चल सका है. वहीं किशन अपने डेब्यू का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं.

ईशान किशन या केएस भरत किसे मिलेगा मौका

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ईशान किशन या केएस भरत किसे मौका देगी यह सवाल बना हुआ है. केएस भरत को भारतीय टीम पिछले कुछ समय से लगातार मौके दे रही है. भरत विकेटकीपिंग में तो कमाल कर रहे हैं हालांकि बैटिंग में भरत का बल्ला नहीं चल सका है. ऐसे में भरत के प्लेइंग 11 में मौका देने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. भरत अबतक भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं इसमें वह सिर्फ 18.42 के औसत से 129 रन बनाए हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ भरत को आराम दिया जा सकता है.

दूसरी ओर भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज ईशान किशन अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. किशन वनडे और टी20 में बल्ले से कमाल कर चुके हैं. हालांकि टेस्ट में अभी तक उन्हें मौका नहीं मिला है. कई क्रिकेट दिग्गजों का कहना है कि किशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिलना चाहिए.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट.

Also Read: IND vs WI: ‘कभी सोचा न था’, कोहली ने याद किया 2011 का आखिरी डोमिनिका टेस्ट, कोच द्रविड़ के लिए लिखा भावुक नोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें