21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP के देवरिया में दबंगों ने महिलाओं और बच्चों को घर में घुसकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल, 6 गिरफ्तार

पूरा मामला देवरिया जिले का बघौचघाट थाना क्षेत्र के महुआडीहा और हरफोडा गांव के बीच का है. जहां दोनों गांवों के कुछ युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि हरफोडा़ गांव के करीब 25 लोग लाठी-डंडे लेकर महुआडीहा गांव पहुंच गए.

लखनऊः देवरिया में एक घर में घुसकर कुछ युवकों ने महिलाओं और बच्चों से मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग महिलाओं और बच्चों को लाठी से पीट रहे हैं. वहीं पास में खड़े लोग वीडियो बना रहे हैं. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. करीब 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

देवरिया में मारपीट

दरअसल पूरा मामला देवरिया जिले का बघौचघाट थाना क्षेत्र के महुआडीहा और हरफोडा गांव के बीच का है. जहां दोनों गांवों के कुछ युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि हरफोडा़ गांव के करीब 20 से 25 लोग लाठी-डंडे लेकर महुआडीहा गांव पहुंच गए. जो भी महिला और बच्चे उन्हें मिले सभी पर लाठी और डंडे से जमकर मारा पीटा.

ये लोग हुए घायल

इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार धवल कुशवाहा, गोपाल कुशवाहा, शिवशंकर मल्ल की पत्नी, गोपाल की पत्नी, धवल की पत्नी घायल हुई हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि गांव में पीएसी तैनात किए गए हैं.


Also Read: देवरिया में थानाध्यक्षों का फेरबदल, डॉ. महेंद्र बनाए गए भटनी के नए थानाध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट
गांव में पीएसी तैनात

ग्रामीणों ने बताया कि इस विवाद को शुरुआत में पुलिस ने हल्के में ली. लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्टिव हुए. और 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें रामपुर महुआबारी के ग्राम प्रधान अफ़ज़ल व पूर्व ग्राम प्रधान आरिफ़ भी हैं. वहीं दूसरी ओर मौके पर थाना प्रभारी के साथ क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी गांव पहुंच गए. यहां पर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. रविवार की सुबह एसपी संकल्प शर्मा ने थाने पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. दो गांव के बीच होने के चलते एसपी ने हरफोड़ा में पीएसी तैनात करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें