Sunil Gavaskar Birthday BCCI: भारत के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से मशहूर गावस्कर ने अपने करियर के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की. वे विश्व कप 1983 की विजेता टीम का हिस्सा भी थे. गावस्कर ने टीम इंडिया के लिए कई बार अहम पारियां खेली हैं. सुनील गावस्कर के जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है.
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसमें सुनील गावस्कर की तस्वीरों के साथ कैप्शन में रिकॉर्ड शेयर किए हैं. बोर्ड ने एक ही ट्वीट में गावस्कर की कई पुरानी तस्वीरों को दिखाया है. इसके साथ कैप्शन में रिकॉर्ड शेयर किए और जन्मदिन पर बधाई दी. वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गावस्कर को जन्मदिन बधाई देते हुए लिखा, ‘लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आपकी बेजोड़ बल्लेबाजी क्षमता, त्रुटिहीन तकनीक और प्रचुर रिकॉर्ड क्रिकेटरों की पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.’
1️⃣9️⃣8️⃣3️⃣ World Cup-winner 🏆
233 intl. games
13,214 intl. runs 👌🏻
First batter to score 1️⃣0️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣ runs in Tests 👏🏻👏🏻Here's wishing Sunil Gavaskar – former #TeamIndia Captain & batting great – a very Happy Birthday. 👏🏻🎂 pic.twitter.com/WmZSyuu0Lj
— BCCI (@BCCI) July 10, 2023
Wishing the Little Master #SunilGavaskar, a very Happy Birthday! Your unmatched batting prowess, impeccable technique, and records galore continue to inspire generations of cricketers. @BCCI
— Jay Shah (@JayShah) July 10, 2023
बता दें कि सुनील गावस्कर भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा गावस्कर टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं.
Wishing a very Happy Birthday to a great human being and a legend who continues to inspire across generations 🎂 Hope you have a fabulous year filled with good health, happiness and success Sunny bhai 🤗 🎉 #SunilGavaskar @harbhajan_singh pic.twitter.com/enyrJXKiik
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 10, 2023
Happy Birthday "Little Master" Sir #SunilGavaskar Ji. I wish you all success and may you continue to guide the youngsters with your expertise and experience🙏 pic.twitter.com/dcuqULllFp
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 10, 2023
5’5 but stood tall and feared nothing. 😵
Happy birthday to India’s Little Master and World Cup winner, Sunil Gavaskar. 💗 pic.twitter.com/frcRHXHs39
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) July 10, 2023
A legacy that will stand the test of time ✨
Here's to the man who redefined the art of batting and inspired generations, here's wishing a very Happy Birthday to Sunil Gavaskar! 🎂#HappyBirthdaySunilGavaskar #SunilGavaskar pic.twitter.com/8tJRXGNnag
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 10, 2023
सुनील गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 10122 रन बनाए. वे टीम इंडिया के लिए 34 शतक और 45 अर्धशतक लगा चुके हैं. गावस्कर ने भारत के लिए 108 वनडे मैचों में 3092 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में एक शतक और 27 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 103 रन रहा है. जबकि टेस्ट में 236 रन नाबाद सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. वे फर्स्ट क्लास मैचों में 25 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. इसमें 81 शतक और 105 अर्धशतक शामिल हैं. गावस्कर फर्स्ट क्लास में तिहरा शतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 340 रन रहा है.